चंदौली : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) पर शुक्रवार को चेकिंग के दौरान प्लास्टिक के दो झोलों में रखे 80 लाख रुपये बरामद किए गए. जिन तीन लोगों के पास से ये रुपये मिले, वे वाराणसी से हावड़ा जाने के लिए निकले थे. जीआरपी ने तीनों को हिरासत में लेकर इंटेलीजेंस और आयकर विभाग को सूचना दी. आशंका है कि ये रुपये हवाला के हैं. बता दें कि इससे पहले भी डीडीयू जंक्शन पर हवाला कारोबार से जुड़े लोगों को पकड़ा गया है. साथ ही अच्छी-खासी रकम की बरामदगी हो चुकी है. बीते जनवरी से अभी तक 6 करोड़ से ज्यादा की राशि जीआरपी और सुरक्षाबलों ने जब्त की है.
दरसअल नए साल और माघ मेले के मद्देनजर डीडीयू जीआरपी लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर तीन लोगों को संदिग्ध हालत में खड़े देखा. बेहद गरीब दिख रहे इन तीनों के पास प्लास्टिक के दो झोले थे. जीआरपी ने जब इनसे पूछताछ शुरू की तो शक और गहराया. तीनों की तलाशी ली गई तो झोले में रुपये भरे पाए गए. जब इन तीनों से रुपयों के बारे में पूछा गया तो कोई जबाव नहीं दे सके. इसके बाद जीआरपी ने उन्हें हिरासत में ले लिया. इस बाबत जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त हावड़ा के रहने वाले हैं. बरामद रुपये ज्वैलरी हवाला से जुड़े बताए जा रहे हैं. कुल 80 लाख रुपये बरामद हुए हैं. जिन्हें यह लोग वाराणसी से हावड़ा ले जा रहे थे. आयकर विभाग को सूचना देकर कार्यवाही की जा रही है. बताया कि इससे पहले भी रकम की बरामदगी हुई है लेकिन प्लास्टिक के झोले में पहली बार इतने रुपये मिले हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के व्यस्तम स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल स्टेशन पर पहली बार यह बरामदगी नहीं हुई है. बीते एक वर्ष में 6 करोड़ से ज्यादा की हवाला राशि जब्त हुई है. जीआरपी कैरियर को पकड़कर आयकर विभाग को सौंप देती है, लेकिन अभी तक इस हवाला सिंडिकेट के आकाओं तक न पुलिस पहुंची है, न ही जांच एजेंसी.
यह भी पढ़ें : लुटेरी दुल्हन : मंदिर में की शादी, फिर गहने और रुपये लेकर हो गई रफूचक्कर