ETV Bharat / state

चंदौली: ट्रैक्टर की चपेट में आने से 8 साल के बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

author img

By

Published : Jun 3, 2020, 7:20 AM IST

उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक आठ साल के बच्चे को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इससे गुस्साए बच्चे के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

accident in chandauli
घटना से आक्रोशित परिजनों ने पुलिस चौकी पर हंगामा किया.

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छित्तमपुर गांव में मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छित्तमपुर गांव में आसपास ईंट भट्टों और मिट्टी खुदाई का कार्य होता है. इस दौरान उसके ढुलाई का काम ट्रैक्टरों के जरिए होता है, लेकिन ये पुलिस से बचने के चक्कर में गांव के शार्ट कट रास्ते से गुजरते हैं. इसी क्रम में मंगलवार दोपहर को एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से 8 साल के बच्चे खेसारी की मौत हो गई.

इस घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर चन्दासी पुलिस चौकी ले आई. घटना से नाराज परिजनों ने पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि तेज रफ्तार गाड़ियों के आवागमन न किए जाने और सड़कों पर डिवाइडर बनाए जाने के बाबत जनप्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन से कई बार कहा गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. बता दें कि मृतक बच्चे के माता-पिता मजदूरी का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- चंदौली: पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर रेल परिचालन शुरू

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छित्तमपुर गांव में मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छित्तमपुर गांव में आसपास ईंट भट्टों और मिट्टी खुदाई का कार्य होता है. इस दौरान उसके ढुलाई का काम ट्रैक्टरों के जरिए होता है, लेकिन ये पुलिस से बचने के चक्कर में गांव के शार्ट कट रास्ते से गुजरते हैं. इसी क्रम में मंगलवार दोपहर को एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से 8 साल के बच्चे खेसारी की मौत हो गई.

इस घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर चन्दासी पुलिस चौकी ले आई. घटना से नाराज परिजनों ने पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि तेज रफ्तार गाड़ियों के आवागमन न किए जाने और सड़कों पर डिवाइडर बनाए जाने के बाबत जनप्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन से कई बार कहा गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. बता दें कि मृतक बच्चे के माता-पिता मजदूरी का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- चंदौली: पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर रेल परिचालन शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.