चंदौली: 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है. जिसके मद्देनजर भाजपा कार्यकर्ता लोगों की सेवा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने की तैयारी में लगे हुए हैं. इसके लिए बीजेपी ने सोमावार से सेवा सप्ताह मनाने की शुरुआत की है. 14 सितबंर से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलने वाले इस सेवा सप्ताह के पहले दिन भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के 70 कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में जाकर रक्तदान किया.
- 17 सितंबर को है पीएम मोदी का जन्मदिन
- पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी मना रही सेवा सप्ताह
- 14 से 20 सितंबर तक चलेगा बीजेपी का सेवा सप्ताह
- सेवा सप्ताह के पहले दिन भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
भाजयुमो के जिला अध्यक्ष जितेंद्र पांडे ने बताया कि, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ता आपदा के इस दौर में लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के 70 कार्यकर्ताओं ने ब्लड बैंक में 70 यूनिट ब्लड डोनेट किया.
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देश पर प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर अपने-अपने ढंग से लोगों की सेवा कर रहे है. चन्दौली में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को सेवा सप्ताह की शुरुआत की.