चंदौलीः रेलवे टिकटों (railway ticket) की कालाबाजारी (black marketing) पर पूर्व मध्य रेलवे ने बड़ा एक्शन लिया है. आरपीएफ ने अभियान चलाकर आईआरसीटीसी व ट्रेवेल्स एजेंट समेत 58 टिकट ब्रोकर गिरफ्तार किए हैं. इनके पास से एक लाख से ज्यादा कीमत के टिकट बरामद किए गए हैं. इन सभी के खिलाफ रेलवे एक्ट 143 के तहत कार्रवाई की गई है.
दरअसल, पूर्व मध्य रेल ने त्योहार में टिकटों की कालाबाजारी को लेकर अभियान छेड़ा है. इसी के तहत दलालों पर अंकुश कसा जा रहा है ताकि यात्रियों को टिकटों के लिए परेशान न होना पड़े.इसी कड़ी में रेल सुरक्षा बल ने पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में रेल टिकटों की कालाबाजारी में लिप्त टिकट दलालों, आईआरसीटीसी एजेन्टों व ट्रेवल एजेन्सी के विरुद्ध छापेमारी की. 58 दलालों को गिरफ्तार कर 55 मामले दर्ज किए गए. आगे की तिथियों में बुक किए गए 1.64 लाख कीमत के 94 टिकट बरामद किए गए. पूर्व की यात्रा तिथि के लिए बुक हुए लगभग 23.5 लाख मूल्य के 1650 यात्रा टिकट भी बरामद किए गए.
इस विशेष छापेमारी अभियान में दानापुर मंडल में 12 मामले दर्ज किए गए. इसमें 12 टिकट दलाल को गिरफ्तार किए गए. इसी तरह पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 11 मामलों में 11 लोग एवं धनबाद मंडल में 7 मामले दर्ज किए कर 7 टिकट दलाल को हिरासत में लिया गया. इसी क्रम में सोनपुर मंडल में 14 मामलों में 14 व समस्तीपुर मंडल में 11 मामलों 14 लोगों को हिरासत में लिया गया. सभी के खिलाफ रेलवे एक्ट 143 के तहत कार्रवाई की गई. पता चला कि एजेंट निजी आईडी बनाकर तत्काल ट्रेन का टिकट बुक कर लेते थे जबकि निजी आईडी बनाने का अधिकार सिर्फ यात्रियों को है.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में मंदिर-मजार पर चला बाबा का बुलडोजर, जानिए पूरा मामला?
ये भी पढ़ेंः ताजमहल की सुंदरता में खोई 35 देशों की सुंदरियां, देखें वीडियो