चंदौली: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. रविवार को जारी कोरोना बुलेटिन में 53 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. इसके बाद अब संक्रमितों का आंकड़ा 951 हो गया है.रिपोर्ट में 53 लोगों को कोरोना पॉजिटिव बताया गया है. इसमें एक बालिका, तीन बालक, 15 महिला और 34 पुरुष है. इनमें से दो सउदी अरब से, 5 मुम्बई से और एक पुणे से आए हैं. अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग और अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं. इनमें से एक स्टाफ नर्स, दो पुलिसकर्मी, चार रेलवेकर्मी, सात गृहणी, नौ छात्र, एक हार्डवेयर दुकानदार, एक कम्प्यूटर ऑपरेटर, तीन माइक्रोफाइनेन्स कम्पनी के लोग और तीन प्राइवेट नेत्रालय के लोग शामिल हैं. चंदौली में बरहनी ब्लॉक के 5, सैयदराजा के एक, चकिया के दो, चन्दौली ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र के चार व ग्रामीण क्षेत्र
के चार, सकलडीहा के पांच, शहाबगंज के एक, धानापुर के चार, नौगढ़ के दो, नियामताबाद के दो और दीनदयाल नगर के 23 लोग हैं. इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. इनमें से 3 लोग वाराणसी जनपद से संबंधित हैं. इनके अलावा एल-1 हॉस्पिटल से 36 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं. इस प्रकार जिले में कोविड के कुल 951 केस हैं. इनमें एक्टिव केस की संख्या 292 रह गई है. 651 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. अब तक कोरोना वायरस से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.