चन्दौली: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में एनएच 2 पर श्रद्धालुओं से भरी बस खड़ी ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना में बस चालक समेत 40 श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है. दक्षिण भारत निवासी सभी श्रद्धालु गया से प्रयागराज जा रहे थे.
क्या है पूरी घटना
- घटना बीती रात जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी गांव के पास एनएच 2 की है.
- श्रद्धालुओं से भरी बस एनएच 2 के रास्ते गया से प्रयागराज जा रही थी.
- इस दौरान अचानक बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई.
- इस दुर्घटना में लगभग 40 लोग घायल हो गए.
- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
- पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- घटना में घायल 2 महिला श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है.
- बस चालक के अनुसार पीछे आ रही ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में बस में साइड से टक्कर मार दी.
- बस में साइड लगने से बस अनियंत्रित हो गई और साइड में खड़े ट्रक से टकरा गई.
इसे भी पढ़ें- आगरा: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, दारोगा सहित पांच घायल