ETV Bharat / state

चंदौली में छठ पूजा के दौरान युवक समेत चार डूबे, एक ने दम तोड़ा

चन्दौली में छठ पूजा के दौरान एक युवक समेत 4 बच्चे डूबने लगे. इनमें से तीन को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. वहीं, एक मासूम का शव कुछ दूर आगे मछली मारने के लिए लगाए जाल में फंसा मिला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 9:37 PM IST

चन्दौलीः जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूजाबाद स्थित शक्तिघाट पर छठ पर्व पर नदी में स्नान करने दौरान एक युवक समेत तीन बालक डूबने लगे. बालकों के चिल्लाने की आवाज सुनकर घाट पर मौजूद लोगों ने नदी में कूदकर युवक समेत तीन लोगों को बचा लिया. लेकिन आर्यन (10) का कहीं भी पता नहीं चल सका. घटना के कुछ देर बाद आर्यन बहादुरपुर गांव के समीप मछली मारने के जाल में फंसा मिला. मौके पर पहुंचे परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ पीडीडीयू नगर ने घटना का जायजा लिया. परिजनों के कहने पर शव का पंचनामा कर परिवार को सौंप दिया.

जानकारी के अनुसार, मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया निवासी विजय चौहान पेशे से ऑटो चालक है. छठ पर्व पर सोमवार की सुबह सूर्य को अर्घ्य देने के लिए वे अपने पूरे परिवार के साथ सूजाबाद स्थित शक्ति घाट गये हुए थे. इस दौरान उनका पुत्र आर्यन (10) समेत परिवार के अन्य बालक सुंदरम चौहान (10), प्रिंस चौहान (10) नदी में नहाने लगे. वहीं, एक अन्य युवक की भी नदी में स्नान करने लगा. नहाने के दौरान चारों लोग गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. वहां मौजूद कुछ लोग शोर सुनकर चारों को बचाने के लिए नदी में कूद गये. लोगों ने एक युवक समेत सुदंरम और प्रिंस को बचा लिया. लेकिन आर्यन का कहीं पता नहीं चला सका.

पिता ने शव का पोस्टमार्टम से किया इंकारः घटना की सूचना मिलते ही सुजाबाद चौकी प्रभारी कुंवर अंशुमान सिंह व मुगलसराय कोतवाली प्रभारी संतोष श्रीवास्तव फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और गोताखारों की मदद से आर्यन की तलाश करने लगे. कुछ देर बाद आर्यन बहादुरपुर गांव के समीप मछली मारने के लिए लगाये गये जाल में फंसा मिला. इसके बाद परिवार वाले उसे वाराणसी‌ स्थित शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राम नगर पुलिस व मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा लेकिन पिता ने बेटे का शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. बाद में मौके पर पहुंचे सीओ पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह ने शव का पंचनामा कर उसे परिवार वालों को सौंप दिया. आर्यन की मौत के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पोते के लिए तड़पती रही दादीः आर्यन की मौत के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. आर्यन के लिए सबसे अधिक उसकी दादी तड़प रही थी. उसकी दादी गंगोत्री देवी ने बताया कि परिवार के लोगों की दीर्घायु के लिए पिछले चालीस साल से छठ का व्रत करती आ रहीं है. आज भी अपने पोते को अर्घ्य देने के लिए लिए इंतजार करती रही थी लेकिन उसकी मौत की खबर मिली.

ये भी पढ़ेंः उन्नाव में दिनदहाड़े महिला की पिटाई का Video Viral

चन्दौलीः जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूजाबाद स्थित शक्तिघाट पर छठ पर्व पर नदी में स्नान करने दौरान एक युवक समेत तीन बालक डूबने लगे. बालकों के चिल्लाने की आवाज सुनकर घाट पर मौजूद लोगों ने नदी में कूदकर युवक समेत तीन लोगों को बचा लिया. लेकिन आर्यन (10) का कहीं भी पता नहीं चल सका. घटना के कुछ देर बाद आर्यन बहादुरपुर गांव के समीप मछली मारने के जाल में फंसा मिला. मौके पर पहुंचे परिवार वाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ पीडीडीयू नगर ने घटना का जायजा लिया. परिजनों के कहने पर शव का पंचनामा कर परिवार को सौंप दिया.

जानकारी के अनुसार, मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया निवासी विजय चौहान पेशे से ऑटो चालक है. छठ पर्व पर सोमवार की सुबह सूर्य को अर्घ्य देने के लिए वे अपने पूरे परिवार के साथ सूजाबाद स्थित शक्ति घाट गये हुए थे. इस दौरान उनका पुत्र आर्यन (10) समेत परिवार के अन्य बालक सुंदरम चौहान (10), प्रिंस चौहान (10) नदी में नहाने लगे. वहीं, एक अन्य युवक की भी नदी में स्नान करने लगा. नहाने के दौरान चारों लोग गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे. वहां मौजूद कुछ लोग शोर सुनकर चारों को बचाने के लिए नदी में कूद गये. लोगों ने एक युवक समेत सुदंरम और प्रिंस को बचा लिया. लेकिन आर्यन का कहीं पता नहीं चला सका.

पिता ने शव का पोस्टमार्टम से किया इंकारः घटना की सूचना मिलते ही सुजाबाद चौकी प्रभारी कुंवर अंशुमान सिंह व मुगलसराय कोतवाली प्रभारी संतोष श्रीवास्तव फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और गोताखारों की मदद से आर्यन की तलाश करने लगे. कुछ देर बाद आर्यन बहादुरपुर गांव के समीप मछली मारने के लिए लगाये गये जाल में फंसा मिला. इसके बाद परिवार वाले उसे वाराणसी‌ स्थित शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राम नगर पुलिस व मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा लेकिन पिता ने बेटे का शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. बाद में मौके पर पहुंचे सीओ पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह ने शव का पंचनामा कर उसे परिवार वालों को सौंप दिया. आर्यन की मौत के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पोते के लिए तड़पती रही दादीः आर्यन की मौत के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. आर्यन के लिए सबसे अधिक उसकी दादी तड़प रही थी. उसकी दादी गंगोत्री देवी ने बताया कि परिवार के लोगों की दीर्घायु के लिए पिछले चालीस साल से छठ का व्रत करती आ रहीं है. आज भी अपने पोते को अर्घ्य देने के लिए लिए इंतजार करती रही थी लेकिन उसकी मौत की खबर मिली.

ये भी पढ़ेंः उन्नाव में दिनदहाड़े महिला की पिटाई का Video Viral

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.