चंदौली: जिला प्रशासन ने गुरुवार को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें बताया गया कि अगले 23 अप्रैल और 24 अप्रैल को परिवार न्यायालय के साथ-साथ अन्य न्यायालय बंद रहेंगे. इस दौरान कचहरी को पूर्ण रूप से सैनिटाइज करने का आदेश जिला प्रशासन को दिया है.
जिला जज समेत तीन लोग पाए कोरोना पॉजिटिव
जारी आदेश में बताया गया है कि जनपद न्यायाधीश विनय कुमार द्विवेदी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्णकालिक सचिव कामायनी दुबे और जनपद न्यायालय चंदौली में कार्यरत ड्राइवर रामप्यारे यादव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद यह फैसला लिया गया है.
इस बात की जानकारी देते हुए हाईकोर्ट इलाहाबाद के आदेशों का उल्लेख किया गया है. इस आदेश का पालन कराने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह निर्देशित किया गया है कि जनपद चंदौली जिला मुख्यालय के सभी न्यायालयों को 23 एवं 24 को पूर्ण रूप से सैनिटाइज करने के लिए बंद रखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-पूरे विधि-विधान के साथ की गई सांड की अन्त्येष्टि, देखें वीडियो
आदेश को जारी करते हुए परिवार न्यायालय में नजारत का कार्यभार देख रहे रिपुसूदन श्रीवास्तव को इस कार्य को देखने की जिम्मेदारी दी गई है, ताकि पूर्ण रूप से सैनिटाइजेशन की व्यवस्था हो सके. इस आदेश की सूचना माननीय उच्च न्यायालय को भी भेज दी गई है.