ETV Bharat / state

निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से 3 मजदूर दबे, दो की हालत गंभीर - मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र

असुरक्षित तरीके से बन रहे मकान की दीवार गिरने से 3 मजबूर दब गए. रेस्क्यू कर सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया. जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
मजदूरों को रेस्क्यू करते लोग
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 8:31 PM IST

चन्दौली: मुगलसराय इलाके में बन रहे मकान की दीवार गिरने से 3 मजबूर दब गए. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी को वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दीवार गिरने से दबे मजदूरों को बाहर निकालते पुलिस और स्थानीय

मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कसाब महाल इलाके का है. जहां व्यवसायी रिजवान के पुस्तैनी मकान को बिना पूरी तरह जमींदोज किए नए भवन का निर्माण किया जा रहा था. इस दौरान सुरक्षा मानकों का भी ख्याल नहीं रखा गया. इस कारण निर्माण के दौरान मकान की दीवार गिर गई. इससे वहां काम कर रहे 3 मजदूर दब गए. दीवार गिरने की इस घटना के बाद मौके पर हड़कम्प मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकालकर पीपी सेंटर भिजवाया. लेकिन, घटना में घायल मजदूरों की हालत गंभीर होने पर सभी को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर भेज दिया गया. जहां उनका इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें-यूपी के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मिलेंगी 294 किस्म की मुफ्त दवाएं


गौरतलब है कि इन इलाकों में मकान जमींदोज होने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व भी मुस्लिम बाहुल्य सतपोखरी में निर्माणाधीन मकान जमींदोज हो गया था. जिसमें दबकर छह से ज्यादा लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चन्दौली: मुगलसराय इलाके में बन रहे मकान की दीवार गिरने से 3 मजबूर दब गए. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी को वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया. जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दीवार गिरने से दबे मजदूरों को बाहर निकालते पुलिस और स्थानीय

मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कसाब महाल इलाके का है. जहां व्यवसायी रिजवान के पुस्तैनी मकान को बिना पूरी तरह जमींदोज किए नए भवन का निर्माण किया जा रहा था. इस दौरान सुरक्षा मानकों का भी ख्याल नहीं रखा गया. इस कारण निर्माण के दौरान मकान की दीवार गिर गई. इससे वहां काम कर रहे 3 मजदूर दब गए. दीवार गिरने की इस घटना के बाद मौके पर हड़कम्प मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकालकर पीपी सेंटर भिजवाया. लेकिन, घटना में घायल मजदूरों की हालत गंभीर होने पर सभी को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर भेज दिया गया. जहां उनका इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें-यूपी के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मिलेंगी 294 किस्म की मुफ्त दवाएं


गौरतलब है कि इन इलाकों में मकान जमींदोज होने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व भी मुस्लिम बाहुल्य सतपोखरी में निर्माणाधीन मकान जमींदोज हो गया था. जिसमें दबकर छह से ज्यादा लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.