चंदौली: जिले में शुक्रवार को एक साथ 28 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. कोरोना के दूसरे लहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी थी. 28 कोरोना मरीजों में से सात महिला और 21 पुरूष हैं. ये लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं. इनमें से एक प्राईवेट बैंक, एक पुलिस विभाग, दो रेलवे विभाग, दो पान की दुकान, दो किसान, छह गृहणी, एक लेबर, चार प्राईवेट जाॅब, एक सोशल वर्कर और तीन छात्र से संबंधित है.
चंदौली में बरहनी ब्लाक के एक, चकिया ब्लाक के नगरीय क्षेत्र से एक और ग्रामीण क्षेत्र से दो, चंदौली ब्लाक के नगरीय क्षेत्र से चार और ग्रामीण क्षेत्र से एक, धानापुर ब्लाक के तीन, नियमताबाद ब्लाक के पांच, डीडीयू नगर के छह, सकलडीहा ब्लाक के दो और शहाबगंज ब्लाक के एक, है. दो व्यक्ति मिर्जापुर जिले से संबंधित हैं. जिला प्रशासन इनके संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रहीं है. शुक्रवार को जिले में 10 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. वहीं अब तक कुल 68 कोरोना संक्रमित लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
चंदौली में फूटा कोरोना बम, एक दिन में मिले 28 कोरोना मरीज - चंदौली में कोरोना मरीज
देश की बड़ी आबादी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रही है. शुक्रवार को चंदौली में एक साथ 28 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. चंदौली में कोरोना के कुल 5 हजार 20 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक्टिव केस की संख्या 85 है.
चंदौली: जिले में शुक्रवार को एक साथ 28 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. कोरोना के दूसरे लहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी थी. 28 कोरोना मरीजों में से सात महिला और 21 पुरूष हैं. ये लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं. इनमें से एक प्राईवेट बैंक, एक पुलिस विभाग, दो रेलवे विभाग, दो पान की दुकान, दो किसान, छह गृहणी, एक लेबर, चार प्राईवेट जाॅब, एक सोशल वर्कर और तीन छात्र से संबंधित है.
चंदौली में बरहनी ब्लाक के एक, चकिया ब्लाक के नगरीय क्षेत्र से एक और ग्रामीण क्षेत्र से दो, चंदौली ब्लाक के नगरीय क्षेत्र से चार और ग्रामीण क्षेत्र से एक, धानापुर ब्लाक के तीन, नियमताबाद ब्लाक के पांच, डीडीयू नगर के छह, सकलडीहा ब्लाक के दो और शहाबगंज ब्लाक के एक, है. दो व्यक्ति मिर्जापुर जिले से संबंधित हैं. जिला प्रशासन इनके संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रहीं है. शुक्रवार को जिले में 10 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. वहीं अब तक कुल 68 कोरोना संक्रमित लोगों की मृत्यु हो चुकी है.