चंदौली : जनपद में रविवार को कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक, 214 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पीडीडीयू नगर में 48 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जो कि जनपद के अन्य स्थानों से ज्यादा है. रविवार से जनपद में नाइट कर्फ़्यू लागू कर दिया गया है. रविवार को बरहनी ब्लॉक में 09, चहनिया में 16, चकिया ब्लॉक केे ग्रामीण क्षेत्र में 02 और नगरीय क्षेत्र में 06, चंदौली ब्लॉक केे ग्रामीण क्षेत्र में 38 व नगरीय क्षेत्र में 09, नौगढ़ ब्लॉक में 18, नियामताबाद ब्लॉक में 41, सकलडीहा ब्लॉक में 23 और शहाबगंज ब्लॉक में 04 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 5737
प्रशासन ने बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कोविड जांच के लिए रविवार को कुल 891 नमूने संग्रहित किए गए. खुशी की बात ये है कि 33 व्यक्ति स्वस्थ्य भी हुए. इस प्रकार जनपद चंदौली में कोविड के कुल 5,737 केस और इनमें एक्टिव केस की संख्या 724 है. 4,942 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 71 मरीजों की मौत हो चुकी है.