चंदौलीः मुगलसराय कोतवाली पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शुक्रवार को भारी मात्रा में हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 23 लाख रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार दोनों आरोपी गाजीपुर के रहने वाले हैं, जो चन्दौली समेत आसपास के जिलों में हेरोइन की सप्लाई करते थे.
उत्तर प्रदेश पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन क्लीन चला रही है. मुगलसराय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो लोग टाटा सफारी से मुगलसराय हेरोइन की सप्लाई करने जा रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सुभाष पार्क के पास वाहन को रोककर चेक किया तो उसमें दो युवक सवार मिले. चेकिंग के दौरान उनके पास से 230 ग्राम हेरोइन मिली, जिसके बाद पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दोनों गाजीपुर के रहने वाले हैं, जो बिहार से हेरोइन लाकर मुगलसराय, वाराणसी और गाजीपुर समेत आसपास के जिलों में तस्करी करते हैं, जिससे उन्हें मोटा मुनाफा होता है. बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 23 लाख रुपये है.
शराब माफिया को पुलिस ने किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुगलसराय पुलिस ने बिहार के एक बड़े शराब माफिया को गिरफ्तार किया था, जो हरियाणा से विदेशी शराब की खेप को लाकर बिहार में सप्लाई करता था. वहीं बीते दिनों मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने गाजीपुर के टॉप टेन अपराधी को भी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.