चंदौलीः शनिवार को जिले में कोरोना का कहर देखने को मिला. जहां स्वास्थ्य महकमे और जिला प्रशासन की सभी तैयारियां ना काफी साबित हुई. एक दिन रिकार्ड 5 कोरोना संक्रमितों की मौत से जिला प्रशासन के माथे पर बल पड़ गया. वहीं लोगों हड़कंप की स्थिति देखने की मिली.
143 नए कोरोना संक्रमित
शनिवार को प्राप्त परिणाम में 143 व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. इनमें से 02 बालक, 52 महिला व 89 पुरुष हैं. ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं. जिले में ये बरहनी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के 7 व नगरीय क्षेत्र के 01, चहनिया के 16, चकिया ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के 13 व नगरीय क्षेत्र के 02, चन्दौली ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के 19 व नगरीय क्षेत्र के 01, धानापुर ब्लॉक के 01, नियामताबाद ब्लॉक के 13, डी.डी.यू. नगर के 48, सकलडीहा ब्लॉक के 17, शहाबगंज ब्लॉक के 04 व अन्य जनपद का 01 है. इनके सम्पर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- नवरात्रि का पांचवा दिन : कोविड प्रोटोकॉल के साथ भक्तों ने किए स्कंदमाता के दर्शन
1649 एक्टिव केस
जिले में कोविड जांच के लिए शनिवार को कुल 1708 नमूने संग्रहित किए गए. आज 124 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए है, व 05 की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई. इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड-19 के कुल 6996 केस व इनमें एक्टिव केस की संख्या 1649 है. 5265 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके है व अब तक कुल 82 मृत्यु हो चुकी है.