चंदौलीः जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद चंदौली जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बुधवार को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक जिले में 337 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि 12 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3546 हो गई.
अब तक कोरोना से 126 लोगों की मौत
जिले में कोविड जांच हेतु बुधवार को कुल 2,217 नमूने संग्रहित किए गए. वहीं बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 366 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं. जनपद में अब तक कोरोना के कुल 11,839 केस सामने आ चुके हैं. इनमें एक्टिव केस की संख्या 3,546 है. अब तक जिले में 8,167 कोरोना मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके है. जिले में अब तक कोरोना से कुल 126 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें- समाज का एक चेहरा यह भी: साइकिल पर शव लेकर भटकता रहा पति, नहीं करने दिया अंतिम संस्कार
कोरोना मरीजों के लिए 240 बेड की व्यवस्था
इस महामारी से निपटने के लिए 240 बेड की व्यवस्था की गई है. वहीं पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन बनाने वाली मशीन की भी व्यवस्था की गई है. ताकि ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सके. इसमें पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में 110, चकिया जिला चिकित्सालय में 100 और रेलवे अस्पताल में 30 बेड की व्यवस्था की गई है. जनपद में 22 वेंटिलेटर के साथ 35 ऑक्सीजन की मशीन की व्यवस्था है, ताकि गंभीर अवस्था में मरीजों को अच्छी सुविधाएं दी जा सके.