मुरादाबाद: जिले के कटघर थाना क्षेत्र में सेल टैक्स विभाग की चेकिंग के दौरान अवैध शराब से लदा ट्रक बरामद किया गया. ट्रक में अवैध देशी शराब की 1152 पेटियां रखी गई थीं. आबकारी विभाग ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. जांच में ट्रक में 35 लाख रुपये मूल्य की शराब होने की पुष्टि हुई है.
अवैध शराब से लदी ट्रक बरामद
जिले के कटघर थाना क्षेत्र स्थित पंडित नगला बाईपास पर शनिवार सुबह सेल टैक्स की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान एक अवैध देशी शराब से लदी ट्रक बरामद हुई. ट्रक में देशी शराब की 1153 पेटियां रखी गई थीं. सेल टैक्स की सूचना पर आबकारी विभाग ने ट्रक को मामले की जांच शुरू कर दी. आबकारी विभाग के मुताबिक बरामद की गई शराब की कीमत 35 लाख रुपये है, जिसमें सरकार को 24 लाख रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा था.
ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आबकारी विभाग ने कटघर थाने में अज्ञात ट्रक ड्राइवर, ट्रक स्वामी और शराब बनाने वाली कंपनी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है. आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक होली से पहले शराब तस्कर बड़े पैमाने पर देशी शराब आस-पास के क्षेत्रों में सप्लाई करने की योजना बना रहे हैं. आबकारी विभाग ने अधिकारियों को त्योहारों के पहले कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें:- मुरादाबाद: CAA के समर्थन में पंफलेट बांट रही सूचना विभाग की टीम के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज