मुरादाबाद: जिले में लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों को भोजन सामग्रियों की सबसे अधिक समस्या हो रही है. जहां कही भी भोजन वितरण की खबर मिलती है, मजदूर बिना देर किए वहां पहुंच जाते हैं. इसी कड़ी में आज राशन मिलने की बात सुनकर मुरादाबाद के गुलाबाड़ी स्थित सफाई गोदाम पर सैकड़ों महिलाएं पहुंच गईं. वहां पता चला कि राशन मिलने की बात, अफवाह थी. इसके बाद महिलाएं वहीं बैठ गईं और राशन वितरण का इंतजार करने लगीं.
मौके पर मौजूद नगर निगम कर्मचारी अनिल ने बताया कि किसी ने अफवाह फैला दी कि सफाई गोदाम पर राशन मिल रहा है, जबकि गोदाम में केवल सफाई का काम होता है. यहां के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इसकी जानकारी नहीं थी. वहीं, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के हर नियम की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं. बड़ी संख्या जुटी महिलाएं अफवाह की वजह से गोदाम के पास स्थित पार्क में घंटों बैठी रहीं.
उन्ही में से एक महिला लक्ष्मी ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि सफाई गोदाम पर राशन बंटा जा रहा है. उसने कहा कि भले ही सरकार 5 किलो राशन दे रही है, लेकिन 7-8 लोगों के परिवार में इतने राशन से क्या होगा. महिलाओं के भीड़ इकट्ठा होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर घर भेजा.