ETV Bharat / state

मुरादाबाद: टोपियों के सहारे गरीब महिलाओं की तकदीर बदल रहीं शायरा

यूपी के मुरादाबाद की शायरा अपनी टोपी बनाने की कला से चर्चा में हैं. वह घर पर ही टोपी बनाती हैं. साथ ही 50 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार भी दिया है. ईटीवी भारत के संवाददाता ने शायरा से खास बातचीत की.

etv bharat
शायरा
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 12:52 PM IST

मुरादाबाद: मन में कुछ करने का जज्बा हो तो कोई राह मुश्किल नहीं होती. जी हां ऐसा ही कुछ कर दिखाया है मुरादाबाद में रहने वाली शायरा ने. मुरादाबाद के बिलारी तहसील की रहने वाली शायरा ने खुद के परिवार की बेहतरी के लिए सिलाई का काम शुरू किया और आज वह अपने आसपास रहने वाली 50 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार दे रही हैं.

टोपियों के सहारे गरीब महिलाओं की तकदीर बदल रहीं शायरा.

डिमांड में गांधी टोपी
शायरा अपनी टीम के साथ हर रोज तरह-तरह की टोपियां बनाती हैं, जिसे देश के साथ विदेशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है. गणतंत्र दिवस और दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर शायरा की बनाई गांधी टोपी डिमांड में है और आजकल हर रोज 20 से 25 हजार टोपियां बनाकर दिल्ली भेजी जा रही हैं. शायरा के इस प्रयास से गरीब घरों की महिलाएं भी रोजगार जुटा रही हैं.

etv bharat
टोपियां
विदेशों में भी जाती है शायरा की टोपीमुरादाबाद जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर बिलारी तहसील के सहसपुर की रहने वाली शायरा अपने हुनर के चलते चर्चाओं में हैं. अपने परिवार के साथ रह रही शायरा गरीब परिवारों की महिलाओं को लेकर अपना एक समूह चला रही हैं, जो हर रोज अलग-अलग प्रकार की टोपियां तैयार करता है. पांच साल पहले समूह की शुरुआत कर शायरा ने टोपियां बनाने का काम शुरू किया, लेकिन मार्केटिंग न होने के चलते काम में नुकसान हो गया.

इसे भी पढ़ें - नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अपनी कोशिशों से प्लास्टिक मुक्त बन रहे हैं झारखंड के गांव

कुछ महीने पहले आपस में पैसे जमा कर शायरा और उनकी टीम ने दोबारा टोपियां बनानी शुरू की और आज इस काम से इनको अच्छी आमदनी हो रही है. शायरा की टोपियां देश के कई राज्यों के साथ विदेशों में भी भेजी जा रही है, जहां लोग इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं.

etv bharat
टोपी की सिलाई करती महिलाएं.

हर रोज बनाती हैं 20 हजार टोपी
सहसपुर के एक छोटे से मकान के बरामदे में सिलाई मशीनों पर हर रोज कई महिलाएं टोपियां बनाने में जुटी रहती हैं. इसके साथ ही कई महिलाएं शायरा से काम लेकर अपने घरों में टोपियां तैयार करती हैं. समूह की महिला सदस्य हर रोज 20 हजार टोपियां बनाती हैं. गणतंत्र दिवस और दिल्ली चुनावों को लेकर गांधी टोपी ज्यादा डिमांड में है, लिहाजा आजकल यही टोपियां तैयार की जा रही हैं. सिंगल फोल्ड वाली गांधी टोपी की कीमत तीन से चार रुपये होती है, जबकि डबल फोल्ड वाली टोपी सात रुपये तक बिक जाती है. यहां काम करने वाली महिलाएं तैयार टोपियों के हिसाब से भुगतान लेती हैं.

परिवार चलाने में भी मिलती है मदद
शायरा के इस समूह में कई महिलाएं ऐसी भी हैं, जो गरीब परिवारों से आती हैं और परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर ही है. यहां कई स्कूली छात्राएं भी खाली समय में काम कर अपने परिवार की मदद करती हैं. शायरा की बनाई टोपियां दिल्ली से लेकर उत्तराखंड और अन्य राज्यों के साथ नेपाल, अफगानिस्तान और इंडोनेशिया में भी भेजी जा रही हैं. हथकरघा उद्योग के लिए पहले से मशहूर सहसपुर कस्बे के लिए शायरा की टोपियां नई पहचान बनकर उभरी हैं और भविष्य में शायरा इसे बड़े पैमाने पर शुरू कर ज्यादा महिलाओं को रोजगार देने में जुटी हैं.

मुरादाबाद: मन में कुछ करने का जज्बा हो तो कोई राह मुश्किल नहीं होती. जी हां ऐसा ही कुछ कर दिखाया है मुरादाबाद में रहने वाली शायरा ने. मुरादाबाद के बिलारी तहसील की रहने वाली शायरा ने खुद के परिवार की बेहतरी के लिए सिलाई का काम शुरू किया और आज वह अपने आसपास रहने वाली 50 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार दे रही हैं.

टोपियों के सहारे गरीब महिलाओं की तकदीर बदल रहीं शायरा.

डिमांड में गांधी टोपी
शायरा अपनी टीम के साथ हर रोज तरह-तरह की टोपियां बनाती हैं, जिसे देश के साथ विदेशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है. गणतंत्र दिवस और दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर शायरा की बनाई गांधी टोपी डिमांड में है और आजकल हर रोज 20 से 25 हजार टोपियां बनाकर दिल्ली भेजी जा रही हैं. शायरा के इस प्रयास से गरीब घरों की महिलाएं भी रोजगार जुटा रही हैं.

etv bharat
टोपियां
विदेशों में भी जाती है शायरा की टोपीमुरादाबाद जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर बिलारी तहसील के सहसपुर की रहने वाली शायरा अपने हुनर के चलते चर्चाओं में हैं. अपने परिवार के साथ रह रही शायरा गरीब परिवारों की महिलाओं को लेकर अपना एक समूह चला रही हैं, जो हर रोज अलग-अलग प्रकार की टोपियां तैयार करता है. पांच साल पहले समूह की शुरुआत कर शायरा ने टोपियां बनाने का काम शुरू किया, लेकिन मार्केटिंग न होने के चलते काम में नुकसान हो गया.

इसे भी पढ़ें - नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : अपनी कोशिशों से प्लास्टिक मुक्त बन रहे हैं झारखंड के गांव

कुछ महीने पहले आपस में पैसे जमा कर शायरा और उनकी टीम ने दोबारा टोपियां बनानी शुरू की और आज इस काम से इनको अच्छी आमदनी हो रही है. शायरा की टोपियां देश के कई राज्यों के साथ विदेशों में भी भेजी जा रही है, जहां लोग इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं.

etv bharat
टोपी की सिलाई करती महिलाएं.

हर रोज बनाती हैं 20 हजार टोपी
सहसपुर के एक छोटे से मकान के बरामदे में सिलाई मशीनों पर हर रोज कई महिलाएं टोपियां बनाने में जुटी रहती हैं. इसके साथ ही कई महिलाएं शायरा से काम लेकर अपने घरों में टोपियां तैयार करती हैं. समूह की महिला सदस्य हर रोज 20 हजार टोपियां बनाती हैं. गणतंत्र दिवस और दिल्ली चुनावों को लेकर गांधी टोपी ज्यादा डिमांड में है, लिहाजा आजकल यही टोपियां तैयार की जा रही हैं. सिंगल फोल्ड वाली गांधी टोपी की कीमत तीन से चार रुपये होती है, जबकि डबल फोल्ड वाली टोपी सात रुपये तक बिक जाती है. यहां काम करने वाली महिलाएं तैयार टोपियों के हिसाब से भुगतान लेती हैं.

परिवार चलाने में भी मिलती है मदद
शायरा के इस समूह में कई महिलाएं ऐसी भी हैं, जो गरीब परिवारों से आती हैं और परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर ही है. यहां कई स्कूली छात्राएं भी खाली समय में काम कर अपने परिवार की मदद करती हैं. शायरा की बनाई टोपियां दिल्ली से लेकर उत्तराखंड और अन्य राज्यों के साथ नेपाल, अफगानिस्तान और इंडोनेशिया में भी भेजी जा रही हैं. हथकरघा उद्योग के लिए पहले से मशहूर सहसपुर कस्बे के लिए शायरा की टोपियां नई पहचान बनकर उभरी हैं और भविष्य में शायरा इसे बड़े पैमाने पर शुरू कर ज्यादा महिलाओं को रोजगार देने में जुटी हैं.

Intro:एंकर: मुरादाबाद: मन में कुछ करने का जज्बा हो तो कोई राह मुश्किल नहीं होती, जी हां ऐसा ही कुछ कर दिखाया है मुरादाबाद में रहने वाली शायरा ने. मुरादाबाद के बिलारी तहशील में रहने वाली शायरा ने खुद के परिवार की बेहतरी के लिए सिलाई का काम शुरू किया और आज वह अपने आस- पास रहने वाली पचास से ज्यादा महिलाओं को रोजगार दिला रहीं है. शायरा अपनी टीम के साथ हर रोज तरह-तरह की टोपियां बनाती है जिसे देश के साथ विदेशों में भी खूब पसंद किया जा रहा है. गणतंत्र दिवस और दिल्ली विधान सभा चुनाव को लेकर शायरा की बनाई गांधी टोपी डिमांड में है और आजकल हर रोज बीस से पच्चीस हजार टोपियां बनाकर दिल्ली भेजी जा रहीं है. शायरा के इस प्रयाश से गरीब घरों की महिलाएं भी रोजगार जुटा रहीं है.


Body:वीओ वन: मुरादाबाद जिला मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूर बिलारी तहशील के सहसपुर में रहने वाली शायरा अपने हुनर के चलते चर्चाओं में है. अपने परिवार के साथ रह रहीं शायरा गरीब परिवारों की महिलाओं को लेकर अपना एक समूह चला रहीं है जो हर रोज अलग-अलग प्रकार की टोपियां तैयार करता है. पांच साल पहले समूह की शुरुआत कर शायरा ने टोपियां बनाने का काम शुरू किया लेकिन मार्केटिंग न होने के चलते काम में नुकशान हो गया. कुछ महीने पहले आपस मे पैसे जमा कर शायरा और उनकी टीम ने दुबारा टोपियां बनानी शुरू की और आज इस काम से इनको अच्छी आमदनी हो रहीं है. शायरा की टोपियां देश के कई राज्यों के साथ विदेशों में भी भेजी जा रही है जहां लोग इन्हें खूब पसंद कर रहें है.
बाईट: शायरा: समूह संचालिका
वीओ टू: सहसपुर के एक छोटे से मकान के बरामदे में सिलाई मशीनों पर हर रोज कई महिलाएं टोपियां बनाने में जुटी रहती है. इसके साथ ही कई महिलाएं शायरा से काम लेकर अपने घरों में टोपियां तैयार करती है. समूह की महिला सदस्य हर रोज बीस हजार टोपियां बनाती है. गणतंत्र दिवस और दिल्ली चुनावों को लेकर गांधी टोपी ज्यादा डिमांड में है लिहाजा आजकल यहीं टोपियां तैयार की जा रही है. सिंगल फोल्ड वाली गांधी टोपी की कीमत तीन से चार रुपये होती है जबकि डबल फोल्ड वाली टोपी सात रुपये तक बिक जाती है. यहां काम करने वाली महिलाए तैयार टोपियों के हिसाब से भुगतान लेती है.
बाईट: सीमा: महिला
वीओ तीन: शायरा के इस समूह में कई महिलाएं ऐसा भी है जो गरीब परिवारों से आती है और परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर ही है. यहां कई स्कूली छात्राएं भी खाली समय में काम कर अपने परिवार की मदद करती है.
बाईट: हदीजा: छात्रा


Conclusion:वीओ चार:शायरा की बनाई टोपियां दिल्ली से लेकर उत्तराखंड और अन्य राज्यो के साथ नेपाल, अफगानिस्तान और इंडोनेशिया में भी भेजी जा रहीं है. हथकरघा उधोग के लिए पहले से मशहूर सहसपुर कस्बें के लिए शायरा की टोपियां नई पहचान बनकर उभरी है और भविष्य में शायरा इसे बड़े पैमाने पर शुरू कर ज्यादा महिलाओं को रोजगार देने में जुटी है.
भुवन चन्द्र
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
9634544417
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.