ETV Bharat / state

मुरादाबाद: लॉकडाउन में बंगाल की सब्जियों से जायका बढ़ा रहा पश्चिमी यूपी-पंजाब - Import of vegetables from Bengal

कोरोना संकट के चलते लागू लॉक डाउन में पश्चिम बंगाल की सब्जियां उत्तर भारतीयों को किचन तक रेलवे पहुंचा रहा है. पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित सब्जी मंडी से हर रोज सैकड़ों क्विंटल सब्जी यूपी के मुरादाबाद भी पहुंच रही हैं.

उत्तर भारत के व्यापारियों को सब्जी उपलब्ध करा रहा बंगाल.
उत्तर भारत के व्यापारियों को सब्जी उपलब्ध करा रहा बंगाल.
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 10:02 AM IST

मुरादाबाद: लॉकडाउन के दौरान रेलवे ने यात्री ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद कर रखा है, लेकिन मालगाड़ियों के जरिए माल ढुलाई का कार्य पूरे देश में जारी है. लॉकडाउन के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और दिल्ली के लिए बड़े पैमाने पर पश्चिम बंगाल से सब्जियां मंगाई जा रही हैं. रेलवे की गुड्स ट्रेनें हर रोज पश्चिमी यूपी और दिल्ली के लिये सब्जियां लेकर दौड़ रही हैं.

पंजाब से बंगाल भेजी जा रहीं दवाइयां

इनमें भिंडी, कटहल, परवल के साथ मौसमी सब्जियों को उत्तर भारत के विभिन्न शहरों में व्यापारियों को मुहैया कराया जा रहा है, जबकि वापसी में इन ट्रेनों में दवाइयां पंजाब से बंगाल रूट पर भेजी जा रही हैं.

उत्तर भारत के व्यापारियों को सब्जी उपलब्ध करा रहा बंगाल

कोरोना संकट के चलते लागू लॉक डाउन में पश्चिम बंगाल की सब्जियां उत्तर भारतीयों को किचन तक रेलवे पहुंचा रहा है. पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित सब्जी मंडी से हर रोज भिंडी, कटहल, शिमला मिर्च, परवल सहित कच्चा आम सैकड़ों कुंतल की मात्रा में उत्तर भारत के विभिन्न शहरों में पहुंच रहा है. लॉक डाउन में सब्जियों की कमी न हो इसके लिए स्थानीय व्यापारी बड़े पैमाने पर सब्जियां मंगवा रहें हैं.

मुरादाबाद के अलावा इन शहरों में हो रही सब्जी की सप्लाई

मुरादाबाद के साथ सब्जियों को लुधियाना, दिल्ली, अमरोहा और हापुड़ तक पहुंचाया जा रहा है. मालगाड़ियों में पार्सल के जरिए सब्जियों को भेजा जा रहा है, जिसको रेलवे कर्मचारी व्यापारियों तक पहुंचा रहें हैं.

पार्सल सुपरवाइजर ने बताया

मुरादाबाद जनपद में सब्जियों को पश्चिम बंगाल से मंगवाया जा रहा है, जबकि जीवन रक्षक दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की सप्लाई पंजाब के अंबाला और दिल्ली से हो रही हैं. कोरोना संकट में चिकित्सीय उपकरणों की कमी न हो इसके लिए रेलवे गुजरात से भी जरूरी सामान मुरादाबाद और आस-पास के शहरों में पहुंचा रहा है.

रेलवे कर्मी दिन-रात दे रहे सेवा

रेलवे अधिकारियों की मानें तो सामान्य दिनों के मुकाबले इस वक्त जरूरी सामानों को ज्यादा मंगाया जा रहा है, जिससे लोगों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े. बंगाल की सब्जियां और पंजाब-दिल्ली की दवाइयां लेकर रेलवे कोरोना संकट में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. रेलवे पार्सल से जुड़े कर्मियों के अलावा अन्य सेवाओं से जुड़े रेलवे कर्मी दिन-रात सामान की ढुलाई में जुटे हैं.

मुरादाबाद: लॉकडाउन के दौरान रेलवे ने यात्री ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद कर रखा है, लेकिन मालगाड़ियों के जरिए माल ढुलाई का कार्य पूरे देश में जारी है. लॉकडाउन के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और दिल्ली के लिए बड़े पैमाने पर पश्चिम बंगाल से सब्जियां मंगाई जा रही हैं. रेलवे की गुड्स ट्रेनें हर रोज पश्चिमी यूपी और दिल्ली के लिये सब्जियां लेकर दौड़ रही हैं.

पंजाब से बंगाल भेजी जा रहीं दवाइयां

इनमें भिंडी, कटहल, परवल के साथ मौसमी सब्जियों को उत्तर भारत के विभिन्न शहरों में व्यापारियों को मुहैया कराया जा रहा है, जबकि वापसी में इन ट्रेनों में दवाइयां पंजाब से बंगाल रूट पर भेजी जा रही हैं.

उत्तर भारत के व्यापारियों को सब्जी उपलब्ध करा रहा बंगाल

कोरोना संकट के चलते लागू लॉक डाउन में पश्चिम बंगाल की सब्जियां उत्तर भारतीयों को किचन तक रेलवे पहुंचा रहा है. पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित सब्जी मंडी से हर रोज भिंडी, कटहल, शिमला मिर्च, परवल सहित कच्चा आम सैकड़ों कुंतल की मात्रा में उत्तर भारत के विभिन्न शहरों में पहुंच रहा है. लॉक डाउन में सब्जियों की कमी न हो इसके लिए स्थानीय व्यापारी बड़े पैमाने पर सब्जियां मंगवा रहें हैं.

मुरादाबाद के अलावा इन शहरों में हो रही सब्जी की सप्लाई

मुरादाबाद के साथ सब्जियों को लुधियाना, दिल्ली, अमरोहा और हापुड़ तक पहुंचाया जा रहा है. मालगाड़ियों में पार्सल के जरिए सब्जियों को भेजा जा रहा है, जिसको रेलवे कर्मचारी व्यापारियों तक पहुंचा रहें हैं.

पार्सल सुपरवाइजर ने बताया

मुरादाबाद जनपद में सब्जियों को पश्चिम बंगाल से मंगवाया जा रहा है, जबकि जीवन रक्षक दवाइयों और मेडिकल उपकरणों की सप्लाई पंजाब के अंबाला और दिल्ली से हो रही हैं. कोरोना संकट में चिकित्सीय उपकरणों की कमी न हो इसके लिए रेलवे गुजरात से भी जरूरी सामान मुरादाबाद और आस-पास के शहरों में पहुंचा रहा है.

रेलवे कर्मी दिन-रात दे रहे सेवा

रेलवे अधिकारियों की मानें तो सामान्य दिनों के मुकाबले इस वक्त जरूरी सामानों को ज्यादा मंगाया जा रहा है, जिससे लोगों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े. बंगाल की सब्जियां और पंजाब-दिल्ली की दवाइयां लेकर रेलवे कोरोना संकट में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. रेलवे पार्सल से जुड़े कर्मियों के अलावा अन्य सेवाओं से जुड़े रेलवे कर्मी दिन-रात सामान की ढुलाई में जुटे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.