ETV Bharat / state

अखिलेश के कार्यक्रम में धक्का-मुक्की कहानी, जानिए रिपोर्टर की जुबानी

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 11 मार्च को दो दिवसीय दौरे के लिए मुरादाबाद पहुंचे थे. पांच सितारा होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके सुरक्षा कर्मियों और पत्रकारों के बीच धक्का-मुक्की हो गई. इसके बाद पत्रकारों ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की.

अखिलेश के कार्यक्रम में धक्का-मुक्की.
अखिलेश के कार्यक्रम में धक्का-मुक्की.
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 6:22 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 9:20 PM IST

मुरादाबादः जिले एक होटल में 11 मार्च को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरक्षाकर्मियों और पत्रकारों के बीच धक्का-मुक्की हो गई. पत्रकारों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. इस बीच भीड़ में गिरने से एक चैनल के पत्रकार की टांग टूट गई. इस बात को लेकर विभिन्न संस्थाओं के पत्रकारों ने कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा है. इसमें अखिलेश यादव और उनके सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

अखिलेश के कार्यक्रम में धक्का-मुक्की.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में 1 घंटे देर से पहुंचने की वजह से अखिलेश यादव ने बिना पत्रकारों के सवाल के ही अपनी बात कहनी शुरू कर दी. बीच-बीच में पत्रकारों ने अपने सवाल भी रखे. उन सवालों का जवाब भी अखिलेश यादव ने दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद कुछ पत्रकार अखिलेश से और सवाल करना चाहते थे. इस पर अखिलेश यादव ने किसी भी सवाल का जवाब देने से मना कर दिया.

आरोप है कि अखिलेश यादव की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों ने पत्रकारों को धक्का देकर हटाना शुरू कर दिया. इसका विरोध पत्रकारों ने किया तो सुरक्षा कर्मियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की. आरोप है कि सुरक्षा कर्मियों ने पत्रकारों को काफी दूर तक दौड़ाया. इसी बीच एक पत्रकार भीड़ के बीच में गिर गया. गिरने से उसकी टांग टूट गई. हालांकि अखिलेश यादव ने रोकने की कोशिश भी की थी. पत्रकारों से साथ हुई धक्का-मुक्की के विरोध में विभिन्न संस्थाओं के पत्रकारों ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा. इसमें अखिलेश यादव और सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस में धक्का-मुक्की, BJP ने बोला हमला

मुरादाबादः जिले एक होटल में 11 मार्च को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरक्षाकर्मियों और पत्रकारों के बीच धक्का-मुक्की हो गई. पत्रकारों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. इस बीच भीड़ में गिरने से एक चैनल के पत्रकार की टांग टूट गई. इस बात को लेकर विभिन्न संस्थाओं के पत्रकारों ने कमिश्नर को एक ज्ञापन सौंपा है. इसमें अखिलेश यादव और उनके सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

अखिलेश के कार्यक्रम में धक्का-मुक्की.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में 1 घंटे देर से पहुंचने की वजह से अखिलेश यादव ने बिना पत्रकारों के सवाल के ही अपनी बात कहनी शुरू कर दी. बीच-बीच में पत्रकारों ने अपने सवाल भी रखे. उन सवालों का जवाब भी अखिलेश यादव ने दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद कुछ पत्रकार अखिलेश से और सवाल करना चाहते थे. इस पर अखिलेश यादव ने किसी भी सवाल का जवाब देने से मना कर दिया.

आरोप है कि अखिलेश यादव की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों ने पत्रकारों को धक्का देकर हटाना शुरू कर दिया. इसका विरोध पत्रकारों ने किया तो सुरक्षा कर्मियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की. आरोप है कि सुरक्षा कर्मियों ने पत्रकारों को काफी दूर तक दौड़ाया. इसी बीच एक पत्रकार भीड़ के बीच में गिर गया. गिरने से उसकी टांग टूट गई. हालांकि अखिलेश यादव ने रोकने की कोशिश भी की थी. पत्रकारों से साथ हुई धक्का-मुक्की के विरोध में विभिन्न संस्थाओं के पत्रकारों ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा. इसमें अखिलेश यादव और सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस में धक्का-मुक्की, BJP ने बोला हमला

Last Updated : Mar 12, 2021, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.