मुरादाबादः जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 124 हो गई है. पूर्व में एक कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज एक निजी चिकित्सक कर रहा था. जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से डॉक्टर के सम्पर्क में आये व्यक्तियों को स्वयं आगे आकर कोरोना जांच करवाने की अपील की है.
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हॉटस्पॉट के पूर्व में पाए गए एक कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज गलशहीद थाना क्षेत्र ईदगाह के एक निजी चिकित्सक के पास चल रहा था. इस कोरोना संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आये व्यक्तियों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे. जांच रिपोर्ट में निजी चिकित्सक के अलावा पूर्व में कोरोना संक्रमित मरीज का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. दोनों को स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने साथ इलाज के लिए ले गयी.
जिलाधिकारी ने डॉक्टर के सम्पर्क में आये लोगों से कोरोना जांच करवाने की अपील की है. मुरादाबाद में अब तक पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. 90 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.