मुरादाबाद: जनपद के दो थाना क्षेत्रों में पिछले चौबीस घंटे में खुदकुशी के तीन मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश करने वाले एक दम्पति की जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी, वहीं एक युवक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पारिवारिक कलह के चलते तीनों की मौत बताई जा रही है. जनपद में लगातार बढ़ते खुदकुशी के मामलों से पुलिस भी हैरान है. तीनों शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
शराब पीने को लेकर हुआ था झगड़ा
नागफनी थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर आपसी झगड़े में एक दम्पति ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की. परिजन दम्पति को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए थे जहां रविवार को पत्नी और आज पति की मौत हो गयी. परिजनों के मुताबिक मृतक दम्पति में शराब पीने को लेकर अक्सर मारपीट होती थी. रविवार सुबह भी दोनों में झगड़ा हुआ था जिसके बाद दम्पति ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. मृतक दम्पति के दो छोटे बच्चे हैं, जो माता-पिता की मौत के बाद अब रिश्तेदारों के पास रह रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक परिजनों द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
पत्नी नहीं आ रही थी ससुराल
दम्पति द्वारा खुदकुशी के मामले के साथ बिलारी थाना क्षेत्र में भी एक युवक द्वारा जहर खाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. पत्नी के मायके जाने से नाराज युवक ने घर में रखा जहर खा लिया, जिसके बाद युवक को रविवार शाम अस्पताल में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान युवक ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. सीओ बिलारी के मुताबिक युवक पत्नी को मायके से वापस लाने का प्रयास कर रहा था लेकिन पत्नी ससुराल आने को तैयार नहीं थी.
जनपद में चौबीस घंटे में तीन आत्महत्याओं से पुलिस भी हैरान है. ज्यादातर मामलों में पारिवारिक कलह के चलते खुदकुशी करने के मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक शिकायत आने पर काउंसलिंग कर लोगों को समझाया जाता है लेकिन कई मामलों में लोग पुलिस तक नहीं पहुंच रहे हैं.