ETV Bharat / state

मुरादाबाद: मार्बल व्यापारी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

यूपी के मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मार्बल व्यापारी की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मार्बल व्यापारी की हत्या पैसों के लेनदेन के विवाद में हुई थी.

author img

By

Published : Oct 19, 2020, 8:02 PM IST

मार्बल व्यापारी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा.
मार्बल व्यापारी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा.

मुरादाबाद: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से लापता हुए मार्बल व्यापारी लाखन सिंह की हत्या का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. व्यापारी लाखन सिंह की हत्या पैसों के लेनदेन के विवाद में हुई थी और आरोपियों ने हत्या कर शव हापुड़ में फेंक दिया था. राजस्थान के रहने वाले लाखन सिंह पिछले पांच सालों से जिले में कारोबार कर रहें थे और उनके चलते स्थानीय मार्बल कारोबारी यशांक गोयल का व्यापार प्रभावित हो रहा था. पुलिस ने मार्बल व्यापारी यशांक गोयल के बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

राजस्थान के रहने वाले लाखन सिंह अपने भाई उदय सिंह के साथ मुरादाबाद में मार्बल लगाने का काम करते थे. पांच दिन पहले उदय सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उनके भाई लाखन सिंह लापता हो गए है और उनका मोबाइल भी बन्द है. पुलिस ने लाखन की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. रविवार दोपहर पुलिस को हापुड़ में एक अज्ञात शव मिलने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने उदय को साथ लेकर शव की शिनाख्त कराई. लाखन का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया और शक के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने लाखन की हत्या कर शव फेंकने की बात कबूल कर ली, जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस के मुताबिक मुरादाबाद के रहने वाले यशांक गोयल का मार्बल का कारोबार है और तीन साल पहले पैसों के लेनदेन को लेकर उसका लाखन से विवाद हुआ था. इसके बाद लाखन ने राजस्थान से पत्थर मंगाकर खुद ठेकेदारी का काम शुरू कर दिया था, जिससे यशांक को काफी नुकसान होने लगा. लाखन से बदला लेने के लिए यशांक ने लाखन को धोखे से अपने पास बुलाया और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. अपने दो साथियों संग यशांक लाखन का शव कार में डालकर हापुड़ जनपद में फेंक आया. पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने जिस फोन से लाखन को कॉल करके बुलाया था वह बन्द कर दिया.

एसपी सिटी अमित आनंद के मुताबिक कारोबार में नुकसान की वजह से यशांक पिछले कई दिनों से लाखन को मारने की योजना बना रहा था. इस योजना में उसने अपने ड्राइवर और एक साथी को भी तैयार कर लिया. तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

मुरादाबाद: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से लापता हुए मार्बल व्यापारी लाखन सिंह की हत्या का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. व्यापारी लाखन सिंह की हत्या पैसों के लेनदेन के विवाद में हुई थी और आरोपियों ने हत्या कर शव हापुड़ में फेंक दिया था. राजस्थान के रहने वाले लाखन सिंह पिछले पांच सालों से जिले में कारोबार कर रहें थे और उनके चलते स्थानीय मार्बल कारोबारी यशांक गोयल का व्यापार प्रभावित हो रहा था. पुलिस ने मार्बल व्यापारी यशांक गोयल के बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

राजस्थान के रहने वाले लाखन सिंह अपने भाई उदय सिंह के साथ मुरादाबाद में मार्बल लगाने का काम करते थे. पांच दिन पहले उदय सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उनके भाई लाखन सिंह लापता हो गए है और उनका मोबाइल भी बन्द है. पुलिस ने लाखन की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. रविवार दोपहर पुलिस को हापुड़ में एक अज्ञात शव मिलने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने उदय को साथ लेकर शव की शिनाख्त कराई. लाखन का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया और शक के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने लाखन की हत्या कर शव फेंकने की बात कबूल कर ली, जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस के मुताबिक मुरादाबाद के रहने वाले यशांक गोयल का मार्बल का कारोबार है और तीन साल पहले पैसों के लेनदेन को लेकर उसका लाखन से विवाद हुआ था. इसके बाद लाखन ने राजस्थान से पत्थर मंगाकर खुद ठेकेदारी का काम शुरू कर दिया था, जिससे यशांक को काफी नुकसान होने लगा. लाखन से बदला लेने के लिए यशांक ने लाखन को धोखे से अपने पास बुलाया और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. अपने दो साथियों संग यशांक लाखन का शव कार में डालकर हापुड़ जनपद में फेंक आया. पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने जिस फोन से लाखन को कॉल करके बुलाया था वह बन्द कर दिया.

एसपी सिटी अमित आनंद के मुताबिक कारोबार में नुकसान की वजह से यशांक पिछले कई दिनों से लाखन को मारने की योजना बना रहा था. इस योजना में उसने अपने ड्राइवर और एक साथी को भी तैयार कर लिया. तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.