मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के खेतों में लगे सोलर पैनल चोरी होने से पुलिस अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है. मूंढापांडे थाने से महज आधा किलोमीटर दूरी पर हुई इस वारदात के बाद पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है. पांच महीने पहले भी कैबिनेट मंत्री के इसी खेत से चोर तीन लाख रुपये के सोलर पैनल चोरी कर ले गए थे, जिनका आज तक कोई सुराग न लगा. चोरों ने जिस खेत से सोलर पैनल चोरी किए, उसकी देखभाल कैबिनेट मंत्री के परिजन करते हैं. प्रदेश सरकार में मंत्री के खेत से सोलर पैनल चोरी होने के बाद स्थानीय लोग हैरान हैं.
प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के खेत में लगे लाखों रुपये के सोलर पैनल चोरी होने से हर कोई हैरान है. दरअसल चेतन चौहान और उनके परिजनों का मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाने के पास फार्म हाउस है, जहां खेतों की सिंचाई के लिए लाखों रुपये मूल्य का सोलर सिस्टम लगाया गया है. जनवरी महीने में चोरों ने सोलर सिस्टम के चार पैनल चोरी कर लिए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी. चोरी की वारदात को पांच महीने बीतने के बाद भी पुलिस चोरों का सुराग तक नहीं तलाश पाई. गुरुवार देर रात एक बार फिर चोरों ने सोलर सिस्टम के आठ पैनल चोरी कर लिए. मंत्री के रिश्तेदार और फार्म हाउस की देखभाल करने वाले परिजन ओरेंद्र के मुताबिक चोरी की घटना की जानकारी के बाद हमने पुलिस को मामले की सूचना दी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी लेकर पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के आदेश दिए. एसपी सिटी अमित आनंद के मुताबिक पुलिस टीमें चोरों की तलाश में जुटी हैं और पहले हुई वारदात से मिले साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस थाने से महज कुछ ही दूरी पर हुई चोरी की वारदात के बाद स्थानीय लोग भी हैरान हैं. सरकार एक तरफ अपराधियों पर लगाम लगाने का दावा कर रही है तो वहीं चोरों द्वारा कैबिनेट मंत्री को निशाना बनाकर पुलिस को खुली चुनौती दी गई है.