मुरादाबाद: जनपद में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की सूची केंद्र द्वारा जारी कर दी गयी है. जनपद के दस गांवों को इस सूची में शामिल किया गया है. पचास फीसदी से ज्यादा अनुसूचित आबादी वाले गांवों को केंद्र सरकार द्वारा आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित किया गया है. केंद्र सरकार द्वारा एक साल में इन गांवों को आदर्श ग्राम बनाने का लक्ष्य रखा गया है. चयनिय गांवों में दस बुनियादी सुविधाओं की मौजूदगी को ध्यान में रखकर विकास कार्य कराए जाएंगे. केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के साथ ऐसे गांवों को बीस लाख की मदद भी दी जा रहीं है.
आदर्श ग्राम बनाने के लिये गांव चयनित-
- जनपद के दस गांवों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में शामिल किया गया है.
- योजना के तहत शामिल किए गए गांवों में अनुसूचित जाति की आबादी पचास फीसदी से ज्यादा होना निश्चित किया गया था.
- समाज कल्याण विभाग को योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी गयी है.
- आदर्श ग्राम के लिए दस प्वाइंट निर्धारित किये गए हैं.
- चयनिय गांवों में एक साल में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क,नाली निर्माण और बिजली जैसे दस बुनियादी विकास कार्यो को कराया जाना है.
- आदर्श ग्राम की सूची जारी होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने इन गांवों का स्थलीय निरीक्षण शुरू कर दिया है.
- जल्द ही अधूरे कार्यो को पूरा करने का दावा किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के रुप में ये एक नई योजना है ये केन्द्र परायोजित योजना है जिसमें मुरादाबाद के दस गांवों चयनित किये गये हैं इसमें इन गांवों को आदर्श गांव बनाने हैं. इसमें केन्द्र सरकार द्वारा या प्रदेश सरकार द्वारा जो योजनायें चलायी जा रही हैं उनको इन गांवो में लागू करना है.
- नरेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी