ETV Bharat / state

मुरादाबाद: अवैध खनन कर रहे दस आरोपी गिरफ्तार - police investigating

यूपी के मुरादाबाद जिले में पुलिस ने छापेमारी करते हुए दस लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी फरार लोगों की तलाश में जुटी है. पुलिस का कहना है कि खनन माफियाओं को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि खनन माफिया जबरन खेत में घुसकर खनन करते हैं और विरोध करने पर धमकी भी देते हैं.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 8:30 PM IST

मुरादाबाद: जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दस लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 ट्रैक्टर ट्रालियां और एक जेसीबी मशीन बरामद की है. हालांकि पुलिस की छापेमारी के दौरान कुछ खनन माफिया फरार होने में कामयाब रहें, जिनकी तलाश की जा रही है.

छापेमारी में धरे गए दस लोग
पाकबड़ा थाना क्षेत्र के लोधीपुर राजपूत गांव निवासी रणपाल सिंह ने सोमवार दोपहर पुलिस को सूचना दी कि देर रात खनन माफियाओं ने उसके खेत में खनन कर मिट्टी चोरी की है. पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन की गई तो आरोपियों द्वारा दूसरे खेतों में खनन करने की जानकारी मिली. पुलिस अधिकारियों द्वारा टीम गठित कर छापेमारी के आदेश दिए गए, जिसके बाद पाकबड़ा पुलिस ने खेतों में खनन कर रहे लोगों को घेरकर दस लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके पर मौजूद दस ट्रैक्टर ट्रालियां और एक जेसीबी मशीन भी बरामद की है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि मौके से कुछ आरोपी फरार होने में कामयाब रहे हैं. इसके बाद से पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. साथ ही आरोपियों द्वारा खनन में इस्तेमाल की गई पोकलेन मशीन भी तलाशी जा रही है.

पुलिस कर रही कड़ी कार्रवाई का दावा
बता दें कि क्षेत्र में पहले भी पुलिस को अवैध खनन की शिकायतें मिलीं थीं, लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद थे. वहीं एक महीने पहले स्थानीयों ने खनन करते हुए लोगों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाल दिया था, जिसके बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. एसपी सिटी अमित आंनद के मुताबिक मामले में पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. जल्द ही खनन में शामिल माफियाओं को गिरफ्तार किया जाएगा.

विरोध पर धमकी देते हैं खनन माफिया
स्थानीय लोगों के मुताबिक खनन माफिया रात-दिन किसानों के खेतों से मिट्टी खोदते हैं. वहीं विरोध करने पर दबंगई दिखाकर पीड़ित को धमकी भी दी जाती है. हैरानी की बात यह कि खनन विभाग अवैध खनन पर चुप्पी साधे हुए है और कार्रवाई करने के बजाय मामले को पुलिस की कार्रवाई बताकर पल्ला झाड़ने में लगा है.

मुरादाबाद: जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दस लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 ट्रैक्टर ट्रालियां और एक जेसीबी मशीन बरामद की है. हालांकि पुलिस की छापेमारी के दौरान कुछ खनन माफिया फरार होने में कामयाब रहें, जिनकी तलाश की जा रही है.

छापेमारी में धरे गए दस लोग
पाकबड़ा थाना क्षेत्र के लोधीपुर राजपूत गांव निवासी रणपाल सिंह ने सोमवार दोपहर पुलिस को सूचना दी कि देर रात खनन माफियाओं ने उसके खेत में खनन कर मिट्टी चोरी की है. पुलिस द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन की गई तो आरोपियों द्वारा दूसरे खेतों में खनन करने की जानकारी मिली. पुलिस अधिकारियों द्वारा टीम गठित कर छापेमारी के आदेश दिए गए, जिसके बाद पाकबड़ा पुलिस ने खेतों में खनन कर रहे लोगों को घेरकर दस लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके पर मौजूद दस ट्रैक्टर ट्रालियां और एक जेसीबी मशीन भी बरामद की है. आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि मौके से कुछ आरोपी फरार होने में कामयाब रहे हैं. इसके बाद से पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. साथ ही आरोपियों द्वारा खनन में इस्तेमाल की गई पोकलेन मशीन भी तलाशी जा रही है.

पुलिस कर रही कड़ी कार्रवाई का दावा
बता दें कि क्षेत्र में पहले भी पुलिस को अवैध खनन की शिकायतें मिलीं थीं, लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद थे. वहीं एक महीने पहले स्थानीयों ने खनन करते हुए लोगों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाल दिया था, जिसके बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. एसपी सिटी अमित आंनद के मुताबिक मामले में पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है. जल्द ही खनन में शामिल माफियाओं को गिरफ्तार किया जाएगा.

विरोध पर धमकी देते हैं खनन माफिया
स्थानीय लोगों के मुताबिक खनन माफिया रात-दिन किसानों के खेतों से मिट्टी खोदते हैं. वहीं विरोध करने पर दबंगई दिखाकर पीड़ित को धमकी भी दी जाती है. हैरानी की बात यह कि खनन विभाग अवैध खनन पर चुप्पी साधे हुए है और कार्रवाई करने के बजाय मामले को पुलिस की कार्रवाई बताकर पल्ला झाड़ने में लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.