ETV Bharat / state

मुरादाबाद: टेलीमेडिसिन क्लिनिक की शुरुआत, इन नंबरों पर करें डॉक्टर से संपर्क - Doctor will give medical advice online

लॉकडाउन के चलते ज्यादातर सामान्य बीमारियों के मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसलिए मुरादाबाद स्वास्थ्य विभाग ने टेलीमेडिसिन क्लिनिक सेवा मुहैया कराने के लिए जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों के नंबर सार्वजनिक किए हैं.

मुरादाबाद जिला अस्पताल में ऑनलाइन टेलीमेडिसिन सेवा शुरू.
मुरादाबाद जिला अस्पताल में ऑनलाइन टेलीमेडिसिन सेवा शुरू.
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 9:00 AM IST

मुरादाबाद: कोरोना संकट के बीच मुरादाबाद जनपद में स्वास्थ्य विभाग सोमवार से टेलीमेडिसिन क्लिनिक की शुरुआत करने जा रहा है. जिला अस्पताल के डॉक्टर इस क्लिनिक के जरिए लोगों को फोन पर चिकित्सीय सलाह देंगे. कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है, जिसके बाद मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टेलीमेडिसिन क्लिनिक की शुरुआत की जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग का यह क्लिनिक सुबह 08 बजे से रात के 08 बजे तक काम करेगा और हर बीमारी से जुड़े डॉक्टर निर्धारित समय पर मरीजों से बातचीत के लिए उपलब्ध रहेंगे.

सामान्य मरीज ले सकेंगे चिकित्सीय परामर्श
कोरोना संकट के चलते एक तरफ स्वास्थ्यकर्मी कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ सामान्य बीमार मरीज संक्रमण की आशंका के चलते अस्पताल जाने से बच रहे हैं. इसलिए जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या पहले के मुकाबले कई गुना घट गई है. ऐसे में सामान्य और अन्य बीमारियों से जुड़े मरीजों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार से टेलीमेडिसिन क्लिनिक की शुरुआत करने का निर्णय लिया है.

इस क्लिनिक में कोई भी व्यक्ति जो स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से जूझ रहा हो वह अपनी परेशानी बताकर डॉक्टरों से चिकित्सीय सलाह और इलाज ले सकता है. स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में सेवा दे रहे डॉक्टरों के नम्बर और उनके उपलब्ध रहने का समय जारी किया है. टेलीमेडिसिन क्लिनिक की शुरुआत से ऐसे मरीजों को राहत मिलेगी.

सुबह 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक.
1: डॉक्टर जीएल ममगाई- 8218064766
2: डॉक्टर एस. एस. कक्कड़- 9412746147

दोपहर 02 बजे से शाम 08 बजे तक.
1: डॉक्टर एके. श्रीवास्तव- 8077857192
2: डॉक्टर वीर सिंह- 9412635176

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी इन नम्बरों पर कोई भी व्यक्ति फोन कर परामर्श ले सकता है. विशेषज्ञ डॉक्टर बीमारी के लक्षणों के आधार पर लोगों को चिकित्सीय परामर्श देंगे. टेलीमेडिसिन क्लिनिक शुरू होने से लॉकडाउन में लोगों को राहत मिलेगी और जो लोग अस्पताल जाने से बच रहे हैं, उन्हें घर बैठे स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से निजात मिलेगी.

मुरादाबाद: कोरोना संकट के बीच मुरादाबाद जनपद में स्वास्थ्य विभाग सोमवार से टेलीमेडिसिन क्लिनिक की शुरुआत करने जा रहा है. जिला अस्पताल के डॉक्टर इस क्लिनिक के जरिए लोगों को फोन पर चिकित्सीय सलाह देंगे. कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है, जिसके बाद मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टेलीमेडिसिन क्लिनिक की शुरुआत की जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग का यह क्लिनिक सुबह 08 बजे से रात के 08 बजे तक काम करेगा और हर बीमारी से जुड़े डॉक्टर निर्धारित समय पर मरीजों से बातचीत के लिए उपलब्ध रहेंगे.

सामान्य मरीज ले सकेंगे चिकित्सीय परामर्श
कोरोना संकट के चलते एक तरफ स्वास्थ्यकर्मी कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ सामान्य बीमार मरीज संक्रमण की आशंका के चलते अस्पताल जाने से बच रहे हैं. इसलिए जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या पहले के मुकाबले कई गुना घट गई है. ऐसे में सामान्य और अन्य बीमारियों से जुड़े मरीजों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार से टेलीमेडिसिन क्लिनिक की शुरुआत करने का निर्णय लिया है.

इस क्लिनिक में कोई भी व्यक्ति जो स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से जूझ रहा हो वह अपनी परेशानी बताकर डॉक्टरों से चिकित्सीय सलाह और इलाज ले सकता है. स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल में सेवा दे रहे डॉक्टरों के नम्बर और उनके उपलब्ध रहने का समय जारी किया है. टेलीमेडिसिन क्लिनिक की शुरुआत से ऐसे मरीजों को राहत मिलेगी.

सुबह 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक.
1: डॉक्टर जीएल ममगाई- 8218064766
2: डॉक्टर एस. एस. कक्कड़- 9412746147

दोपहर 02 बजे से शाम 08 बजे तक.
1: डॉक्टर एके. श्रीवास्तव- 8077857192
2: डॉक्टर वीर सिंह- 9412635176

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी इन नम्बरों पर कोई भी व्यक्ति फोन कर परामर्श ले सकता है. विशेषज्ञ डॉक्टर बीमारी के लक्षणों के आधार पर लोगों को चिकित्सीय परामर्श देंगे. टेलीमेडिसिन क्लिनिक शुरू होने से लॉकडाउन में लोगों को राहत मिलेगी और जो लोग अस्पताल जाने से बच रहे हैं, उन्हें घर बैठे स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से निजात मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.