मुरादाबाद: जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोर की करतूत से पुलिस भी हैरान है. किशोर ने अपने पड़ोस में रहने वाली किशोरी का अश्लील वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. स्थानीय लोगों ने किशोरी के परिजनों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद किशोरी के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है.
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में किशोरी के अश्लील वीडियो वायरल होने से हड़कम्प मचा हुआ है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर के मुताबिक उनके पड़ोस में रहने वाला एक किशोर उनके घर आया था. किशोरी को अकेले देखकर उसने पहले तो किशोरी से छेड़छाड़ की और फिर उसके साथ अश्लील हरकतों का वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने के बाद आरोपी किशोर ने सोशल मीडिया पर किशोरी के साथ बनाए वीडियो और फोटो वायरल कर दिए. स्थानीय लोगों के जानकारी देने पर परिजनों को मामले की जानकारी हुई. पीड़ित परिवार ने आरोपी किशोर के परिजनों से भी शिकायत की, लेकिन कोई हल न निकलने पर पुलिस से शिकायत कर दी.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पीड़ित परिवार के आरोप सही पाए गए. इसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया से हटाए जाने की कार्रवाई कर रही है. एसओ शहर कोतवाली के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने वीडियो-फोटो वायरल करने की बात स्वीकार की है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय में पेश किया गया.
घटना के बाद जहां स्थानीय लोगों में हैरानी है, वहीं किशोर की इस हरकत के बाद परिजन भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. पीड़ित परिजनों के मुताबिक आरोपी के परिजन शिकायत वापस करने को लेकर दबाव बना रहे हैं, जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है.
मुरादाबाद: किशोर ने किशोरी का अश्लील वीडियो किया वायरल - मुरादाबाद किशोरी का अश्लील वीडियो वायरल
यूपी के मुरादाबाद में एक किशोर ने अपने पड़ोस में रहने वाली किशोरी का अश्लील वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है.
![मुरादाबाद: किशोर ने किशोरी का अश्लील वीडियो किया वायरल पड़ोसी ने लड़की का वीडियो किया वायरल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9039510-873-9039510-1601790195893.jpg?imwidth=3840)
मुरादाबाद: जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक किशोर की करतूत से पुलिस भी हैरान है. किशोर ने अपने पड़ोस में रहने वाली किशोरी का अश्लील वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. स्थानीय लोगों ने किशोरी के परिजनों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद किशोरी के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है.
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में किशोरी के अश्लील वीडियो वायरल होने से हड़कम्प मचा हुआ है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर के मुताबिक उनके पड़ोस में रहने वाला एक किशोर उनके घर आया था. किशोरी को अकेले देखकर उसने पहले तो किशोरी से छेड़छाड़ की और फिर उसके साथ अश्लील हरकतों का वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने के बाद आरोपी किशोर ने सोशल मीडिया पर किशोरी के साथ बनाए वीडियो और फोटो वायरल कर दिए. स्थानीय लोगों के जानकारी देने पर परिजनों को मामले की जानकारी हुई. पीड़ित परिवार ने आरोपी किशोर के परिजनों से भी शिकायत की, लेकिन कोई हल न निकलने पर पुलिस से शिकायत कर दी.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पीड़ित परिवार के आरोप सही पाए गए. इसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही सोशल मीडिया पर अपलोड वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया से हटाए जाने की कार्रवाई कर रही है. एसओ शहर कोतवाली के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने वीडियो-फोटो वायरल करने की बात स्वीकार की है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय में पेश किया गया.
घटना के बाद जहां स्थानीय लोगों में हैरानी है, वहीं किशोर की इस हरकत के बाद परिजन भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. पीड़ित परिजनों के मुताबिक आरोपी के परिजन शिकायत वापस करने को लेकर दबाव बना रहे हैं, जिसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है.