मुरादाबाद: देश में स्वच्छता अभियान को लेकर प्रधानमंत्री की मुहिम धीरे-धीरे रंग ला रही है. सरकारी विभागों ने स्वच्छता को लेकर तमाम जागरूकता कार्यक्रम चलाए हैं, लेकिन ज्यादातर कार्यक्रम समाज के आखिरी पायदान तक नहीं पहुंच पाते. समाज को जागरूक करने के लिए मुरादाबाद जनपद में एक स्कूल के छात्रों ने अनूठा प्रयास किया है.
शहर की सड़कों से लेकर सरकारी कार्यालयों की दीवारों को यह छात्र आकर्षक रंगों से सजाकर जागरूकता का सन्देश दे रहें है. अब तक अपने संसाधनों से शहर में पन्द्रह किलोमीटर से ज्यादा वॉल पेंटिंग कर चुके ये छात्र लगातार अपने प्रयास से शहर को सुंदर बनाने में जुटे हैं.
दीवालों बन गई हैं सुन्दर
मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के यह छात्र पिछले दो साल से शहर की खराब दीवारों पर जागरूकता सन्देश लिख रहे हैं. स्वच्छता अभियान से लेकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, भूर्ण हत्या रोकने और मतदाता जागरूकता को अपने अंदाज में दीवारों पर उकेर रहे हैं. शहर में पन्द्रह किलोमीटर से ज्यादा वॉल पेंटिंग कर चुके इन छात्रों के प्रयास से कई कार्यालयों की तस्वीर बदल गई है. साथ ही सड़क किनारे गंदगी वाले स्थान अब सुंदर नजर आते हैं.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: सरकारी सिस्टम को ग्रामीणों ने दिखाया आईना, खुद के लिए बनाया रास्ता
अपनी जेब से खर्च कर लाते हैं रंग
शहर की दीवारों को सुंदर बना रहे इन छात्रों के सामने चुनौती भी कम नहीं है. दरअसल, जागरूकता सन्देश और चित्र उकेरने में इन छात्रों को ज्यादातर खर्च अपनी जेब से करना पड़ता है. छात्रों का यह समूह स्कूल की छुट्टी के बाद शहर की सड़कों के किनारे खाली दीवारों को रंगने में जुट जाते हैं. अपनी जेब से रंग और अन्य सामान खरीद कर शहर को सुंदर बना रहें हैं. छात्रों के साथ उनके अध्यापक भी मौजूद रहकर हौसला बढ़ाते नजर आते हैं. इसे इन्हें अपनी कमियां जानने का भी मौका मिलता है.