ETV Bharat / state

मुरादाबाद: सैनिकों के लिए स्कूली छात्राओं ने बनाई स्पेशल राखी - Schoolgirls made special rakhi in moradabad

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रक्षाबंधन के त्योहार से पहले सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए छात्राओं ने अनोखी राखी तैयार की है. चौदह फीट लम्बी राखी को पच्चीस दिन में तैयार कर सैनिकों के लिए भेजा गया है.

छात्राओं ने बनाई स्पेशल राखी
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 4:00 AM IST

मुरादाबाद: जिले की स्कूली छात्राओं द्वारा पुरानी सीडी और पेपर से आकर्षक राखी तैयार की गई है. सैनिकों के लिए राखी तैयार करने वाली छात्राएं काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि इस राखी के जरिये वह सैनिकों को भरोसा दिलाना चाहती हैं कि पूरा देश उनके साथ है. छात्राओं के मुताबिक सीमा के रखवाले भी उनके अपने भाई हैं, जो हर वक्त देश की रक्षा कर अपना वचन निभाते हैं.

छात्राओं ने बनाई स्पेशल राखी.

पुरानी सीडी और पेपर से तैयार की गई आकर्षक राखी-

  • साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कॉलेज की छात्राएं पिछले 25 दिन से सैनिकों के लिए राखी तैयार करने में जुटी हुई हैं.
  • छात्राओं ने पुरानी सीडी और पेपर से राखी तैयार की है.
  • दस से बारह की संख्या में छात्राएं हर दिन एक से दो घण्टे इस राखी को बनाने में समय देती हैं.
  • राखी तैयार होने के बाद छात्राएं अब जल्द से जल्द कॉलेज के माध्यम से इसे भिजवाने में जुटी हैं.
  • छात्राओं के मुताबिक सैनिकों को राखी भेज कर वह सन्देश देना चाहती हैं कि हर देशवासी उनके साथ खड़ा है.

छात्राओं ने घर में रखे पुराने सामान के जरिये इस राखी को तैयार किया है. आकर्षक रंग में सजी इस राखी को अब डाक के जरिये सैनिकों के पास पहुंचाया जाएगा.

-अर्चना साहू, प्रधानाचार्य

मुरादाबाद: जिले की स्कूली छात्राओं द्वारा पुरानी सीडी और पेपर से आकर्षक राखी तैयार की गई है. सैनिकों के लिए राखी तैयार करने वाली छात्राएं काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि इस राखी के जरिये वह सैनिकों को भरोसा दिलाना चाहती हैं कि पूरा देश उनके साथ है. छात्राओं के मुताबिक सीमा के रखवाले भी उनके अपने भाई हैं, जो हर वक्त देश की रक्षा कर अपना वचन निभाते हैं.

छात्राओं ने बनाई स्पेशल राखी.

पुरानी सीडी और पेपर से तैयार की गई आकर्षक राखी-

  • साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कॉलेज की छात्राएं पिछले 25 दिन से सैनिकों के लिए राखी तैयार करने में जुटी हुई हैं.
  • छात्राओं ने पुरानी सीडी और पेपर से राखी तैयार की है.
  • दस से बारह की संख्या में छात्राएं हर दिन एक से दो घण्टे इस राखी को बनाने में समय देती हैं.
  • राखी तैयार होने के बाद छात्राएं अब जल्द से जल्द कॉलेज के माध्यम से इसे भिजवाने में जुटी हैं.
  • छात्राओं के मुताबिक सैनिकों को राखी भेज कर वह सन्देश देना चाहती हैं कि हर देशवासी उनके साथ खड़ा है.

छात्राओं ने घर में रखे पुराने सामान के जरिये इस राखी को तैयार किया है. आकर्षक रंग में सजी इस राखी को अब डाक के जरिये सैनिकों के पास पहुंचाया जाएगा.

-अर्चना साहू, प्रधानाचार्य

Intro:एंकर: मुरादाबाद: रक्षाबंधन के त्यौहार से पहले सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए मुरादाबाद की छात्राओं ने अनोखी राखी तैयार की है. चौदह फिट लम्बी राखी को पच्चीस दिन में तैयार कर सैनिकों के लिए भेजा गया है. स्कूल की छात्राओं द्वारा तैयार राखी पुरानी सीडी और पेपर से आकर्षक तरीके से तैयार की गई है. सैनिकों के लिए राखी तैयार करने वाली छात्राएं काफी उत्साहित है और उनका कहना है कि इस राखी के जरिये वह सैनिकों को भरोसा दिलाना चाहती है कि पूरा देश उनके साथ है.
Body:वीओ वन: मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कालेज की यह छात्राएं पिछले पच्चीस दिन से सैनिकों के लिए राखी तैयार करने में जुटी है. पुरानी सीडी और पेपर से राखी तैयार कर रहीं छात्राओं की असल चिंता यह है कि रक्षाबन्धन से पहले किसी भी तरह यह राखी सीमा पर तैनात सैनिकों तक पहुंच जाए. दस से बारह की संख्या में छात्राओं ने हर दिन एक से दो घण्टे इस राखी को बनाने में समय दिया है जिसके बाद आज यह राखी तैयार हो गयी. राखी तैयार होने से उत्साहित छात्राएं अब जल्द से जल्द कालेज के माध्यम से इसे भिजवाने में जुटी है. छात्राओं के मुताबिक सैनिकों को राखी भेज कर वह सन्देश देना चाहती है कि हर देशवासी उनके साथ खड़ा है.
बाईट: खुशी दिवाकर: छात्रा
बाईट: कशिश सैनी: छात्रा
वीओ टू: छात्राओं के इस प्रयाश में कालेज की टीचरों ने भी सहयोग दिया है. चौदह फीट लम्बी राखी तैयार करने के बाद स्कूल का स्टाफ भी खुश है. कालेज की प्रधानाचार्य के मुताबिक छात्राओं ने घर में रखे पुराने सामान के जरिये इस राखी को तैयार करने का प्लान बनाया था जिसके बाद कालेज ने भी सहयोग दिया और आज राखी तैयार हो गयी. आकर्षक रंग में सजी इस राखी को अब डाक के जरिये सैनिकों के पास पहुंचाया जाएगा ताकि रक्षाबन्धन पर सैनिक खुद को अकेला न समझें.
बाईट: अर्चना साहू: प्रधानाचार्यConclusion:वीओ तीन: रक्षाबन्धन के मौके पर पूरे देश से सैनिकों को बहनें राखी भेजती है. छात्राओं के मुताबिक सीमा के रखवाले भी उनके अपने भाई है जो हर वक्त देश की रक्षा कर अपना वचन निभाते है लिहाजा रक्षाबन्धन पर उनकी कलाई के लिए राखी बनाना और भेजना इन छात्राओं के लिए किसी फर्ज से कम नहीं.
भुवन चन्द्र
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
9634544417
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.