मुरादाबाद: जिले की स्कूली छात्राओं द्वारा पुरानी सीडी और पेपर से आकर्षक राखी तैयार की गई है. सैनिकों के लिए राखी तैयार करने वाली छात्राएं काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि इस राखी के जरिये वह सैनिकों को भरोसा दिलाना चाहती हैं कि पूरा देश उनके साथ है. छात्राओं के मुताबिक सीमा के रखवाले भी उनके अपने भाई हैं, जो हर वक्त देश की रक्षा कर अपना वचन निभाते हैं.
पुरानी सीडी और पेपर से तैयार की गई आकर्षक राखी-
- साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कॉलेज की छात्राएं पिछले 25 दिन से सैनिकों के लिए राखी तैयार करने में जुटी हुई हैं.
- छात्राओं ने पुरानी सीडी और पेपर से राखी तैयार की है.
- दस से बारह की संख्या में छात्राएं हर दिन एक से दो घण्टे इस राखी को बनाने में समय देती हैं.
- राखी तैयार होने के बाद छात्राएं अब जल्द से जल्द कॉलेज के माध्यम से इसे भिजवाने में जुटी हैं.
- छात्राओं के मुताबिक सैनिकों को राखी भेज कर वह सन्देश देना चाहती हैं कि हर देशवासी उनके साथ खड़ा है.
छात्राओं ने घर में रखे पुराने सामान के जरिये इस राखी को तैयार किया है. आकर्षक रंग में सजी इस राखी को अब डाक के जरिये सैनिकों के पास पहुंचाया जाएगा.
-अर्चना साहू, प्रधानाचार्य