मुरादाबाद: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है. जनपद में आए आठ कोरोना मरीजों में दो एसएसपी ऑफिस के पुलिसकर्मी भी हैं. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसएसपी ऑफिस को खाली कराकर सैनिटाइज कराया गया और तीन दिन के लिए ऑफिस को सील कर दिया गया. एसएसपी ऑफिस में आने वाली शिकायतों को अब ऑनलाइन सुना जाएगा.
24 घंटे में मिले 29 कोरोना संक्रमित मरीज
मुरादाबाद जनपद में पिछले 24 घंटे में 29 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसमें दो कोरोना संक्रमित मरीज एसएसपी ऑफिस में डाक लाने वाले पुलिसकर्मी हैं. प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार को भी एसएसपी ऑफिस खुला था, लेकिन जैसे ही दो पुलिसकर्मियों की कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिली तुरंत ही एसएसपी ऑफिस को खाली करवा दिया गया.
नगर निगम की टीम को बुलाकर एसएसपी ऑफिस को सैनिटाइज कराया गया. एसएसपी ऑफिस के बराबर में एसपी देहात के ऑफिस के अलावा सम्बंधित सभी ऑफिस को सैनिटाइज किया गया. एसएसपी ऑफिस में अपनी शिकायत लेकर आने वाले शिकायतकर्ता को एसएसपी से बिना मिले वापस जाना पड़ा.
अब तक 15 लोगों की कोरोना से हुई मौत
19 जून से लेकर 22 जून तक के लिए एसएसपी ऑफिस को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. शिकायतों के निस्तारण के लिए ऑनलाइन शिकायत सुनने की व्यवस्था करने की बात कही जा रही है. इसके अलावा भी और कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी. अब तक जनपद में कुल 355 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसमें से 242 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं और 15 लोगों की मौत हो चुकी है.
एसएसपी ऑफिस तीन दिन के लिए बंद
एसएसपी ऑफिस में तैनात एसआई प्रशांत कुमार शर्मा ने बताया कि एसएसपी के दिशा निर्देश के अनुसार कोरोना महामारी को देखते हुए एसएसपी ऑफिस को तीन दिन के लिए बंद किया गया है. साथ ही पूरे ऑफिस को सैनिटाइज किया गया है. एसएसपी ऑफिस में आने वाली शिकायतें सुनने के लिए अलग से वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी.