मुरादाबाद: लॉकडाउन की वजह से मुरादाबाद में फंसे बिहार के प्रवासी मजदूर शनिवार को स्पेशल ट्रेन से बिहार के लिए रवाना हो गए. सभी मजदूरों का स्टेशन पहुंचने से पहले स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. स्वास्थ्य परीक्षण में स्वस्थ पाए जाने पर ही ट्रेन में बैठने की अनुमति दी गई.
बिहार सरकार की अनुमति के बाद ट्रेन रवाना
दरअसल, पूर्णिया (बिहार) जिले के रहने वाले मजदूर 6 अप्रैल से घर वापस जाने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे थे. ईटीवी भारत ने इन मजदूरों की समस्या पर खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद मुरादाबाद प्रशासन ने बिहार सरकार से सभी मजदूरों को वापस बिहार बुलाने का आग्रह किया था. बिहार सरकार से अनुमति मिलने के बाद प्रशासन ने रेलवे विभाग से ट्रेन की व्यवस्था करने की मांग रखी थी, जिसके बाद शनिवार को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से 11 बजे स्पेशल ट्रेन यात्रियों को लेकर बिहार रवाना हो गई.
एसीएम द्वितीय राजेश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से बिहार के रहने वाले सभी मजदूरों ने अपने घर वापस जाने की इच्छा जाहिर की थी. बिहार सरकार की अनुमति के बाद ट्रेन से इन लोगों को भेजने की व्यवस्था की गई. सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर ट्रेन में बैठाकर रवाना कर दिया गया.