मुरादाबाद: देश इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन की स्थिति से गुजर रहा है. ऐसे में दैनिक कार्य करने वाले मजदूर, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, रेडी, पटरी के दुकानदार, फल, चाट आदि कार्य करने वाले लोगों के सम्मुख अपने परिवार के भोजन का संकट उत्पन्न हो गया है.
आरएसएस और सेवा भारती की ओर से एक सप्ताह से आटा 10 किलो, चावल 5 किलो, आलू 5 किलो, दाल 2 किलो, रिफाइंड तेल, नमक, मिर्च, हल्दी, साबुन आदि के पैकेट बनाकर निशुल्क वितरण किया जा रहा है. विभाग प्रचार प्रमुख पवन जैन ने बताया कि मौजूदा संकट की घड़ी में यह जरूरी है कि हम एक दूसरे की यथासंभव मदद करने के लिए काम करें.
एक तरफ हम इस बात से सहमत हैं कि इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए एक लॉकडाउन (पूर्ण तालाबंदी) की आवश्यकता है. दूसरी तरफ हम यह भी समझते हैं कि समाज के कुछ निश्चित वर्ग ऐसे हैं जिनके पास अपने और अपने प्रियजनों के भोजन के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. हम नहीं चाहते कि कोई भी भूखा सोए. हमने शहर के साथ-साथ ठाकुरद्वारा, कांठ, बिलारी आदि स्थानों पर भोजन के पैकेट और राशन का वितरण लगातार किया जा रहा है.
साथ ही कोरोना के विरुद्घ इस लड़ाई में आम नागरिकों को जागरूक भी किया जा रहा है. पिछले एक सप्ताह से यह प्रयास जारी है. शहर में ही अब तक 2500 परिवारों तक 500 कुन्तल राशन और 1000 पैकेट भोजन पहुंचाया जा चुका है. इस कार्य में 150 कार्यकर्ता पैकिंग एवं वितरण में रात-दिन एक किये हुए है. 200 कार्यकर्ताओं और शहर के गणमान्य नागरिकों से इस मुहिम को सफल बनाने में आर्थिक सहयोग लिया जा रहा है.