ETV Bharat / state

बाप ने बेटे की गोली मार की हत्या, बहू ने ससुर पर लगाए रेप के आरोप - मझोला थाना

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में शनिवार को विवाद के बाद बाप ने बेटे को गोली मार दी. वहीं बहू ने ससुर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. अस्पताल में बेटे की मौत हो गई और बाप फरार हो गया है.

बाप ने मारी गोली
बाप ने मारी गोली
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 3:40 PM IST

मुरादाबादः मझोला थाना क्षेत्र में शनिवार को पिता और बेटे के बीच विवाद में पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटे को गोली मार दी. पड़ोसियों ने घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां, उसकी मृत्यु हो गयी. मृतक की पत्नी ने अपने ससुर पर अश्लील हरकत और दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इसी बात को लेकर बाप-बेटे में विवाद हो गया. बेटे को गोली मारकर आरोपी पिता मौके से फरार हो गया.

छोटे बेटे ने कहा मैंने मारी गोली
गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घायल के पेट में दो गोली लगी थी, जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं पिस्टल लेकर अस्पताल में मृतक का छोटा भाई पहुंच गया और उसने कहा कि उसका पिता नहीं बल्कि उसने गोली मारी है. इस पर मां ने कहा कि यह अपने पिता को बचाने के लिए झूठ बोल रहा है, जबकि इसके पिता ने ही गोली मारी है.

बहु ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके ससुर उस पर शुरू से गंदी नियत रखते थे. पहले भी एक बार उन्होंने मुझसे गंदी बात की थी, जिसकी शिकायत पति और सास से की थी. कल सास और पति किसी रिश्तेदार के यहां शादी में गए थे. ससुर ने अकेला पाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया और किसी को भी बताने पर पति को जान से मारने की धमकी दी थी. बहू ने बताया कि सुबह सब वापस आये तो उसने अपने पति को सब कुछ बता दिया. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और बाप ने बेटे को गोली मार दी.

10 महीने पहले हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि मृतक की शादी मुरादाबाद की ही रहने वाली एक लड़की से 10 महीने पहले हुई थी. शादी के बाद से ही ससुर पुत्रवधू पर गंदी नियत रखता था. वहीं पुलिस ने अस्पताल में पहुंचे छोटे बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. परिवार की तरफ से जो भी तहरीर मिलेगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. मृतक की पत्नी ने अपने ससुर पर गंदी नियत रखने का आरोप लगाया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है.
अमित कुमार आनंद, एसपी सिटी

मुरादाबादः मझोला थाना क्षेत्र में शनिवार को पिता और बेटे के बीच विवाद में पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटे को गोली मार दी. पड़ोसियों ने घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां, उसकी मृत्यु हो गयी. मृतक की पत्नी ने अपने ससुर पर अश्लील हरकत और दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इसी बात को लेकर बाप-बेटे में विवाद हो गया. बेटे को गोली मारकर आरोपी पिता मौके से फरार हो गया.

छोटे बेटे ने कहा मैंने मारी गोली
गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घायल के पेट में दो गोली लगी थी, जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं पिस्टल लेकर अस्पताल में मृतक का छोटा भाई पहुंच गया और उसने कहा कि उसका पिता नहीं बल्कि उसने गोली मारी है. इस पर मां ने कहा कि यह अपने पिता को बचाने के लिए झूठ बोल रहा है, जबकि इसके पिता ने ही गोली मारी है.

बहु ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके ससुर उस पर शुरू से गंदी नियत रखते थे. पहले भी एक बार उन्होंने मुझसे गंदी बात की थी, जिसकी शिकायत पति और सास से की थी. कल सास और पति किसी रिश्तेदार के यहां शादी में गए थे. ससुर ने अकेला पाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया और किसी को भी बताने पर पति को जान से मारने की धमकी दी थी. बहू ने बताया कि सुबह सब वापस आये तो उसने अपने पति को सब कुछ बता दिया. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और बाप ने बेटे को गोली मार दी.

10 महीने पहले हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि मृतक की शादी मुरादाबाद की ही रहने वाली एक लड़की से 10 महीने पहले हुई थी. शादी के बाद से ही ससुर पुत्रवधू पर गंदी नियत रखता था. वहीं पुलिस ने अस्पताल में पहुंचे छोटे बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

एक युवक को गोली लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. परिवार की तरफ से जो भी तहरीर मिलेगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. मृतक की पत्नी ने अपने ससुर पर गंदी नियत रखने का आरोप लगाया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है.
अमित कुमार आनंद, एसपी सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.