मुरादाबाद : यूपी में साढ़े चार साल पूरे होने पर बीजेपी उत्सव मना रही है. बीजेपी की योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों के जरिए बीजेपी जनता के बीच अपनी उपलब्धियों का बखान कर रही है. इसी क्रम में रविवार को मुरादाबाद में बीजेपी ने यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सैयद जफर इस्लाम मुरादाबाद पहुचे.
इस मौके पर सैयद जफर इस्लाम ने यूपी सरकार की उपलब्धियों का गुणगान करते हुए बिपक्षी दलों को घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकारों ने जनता के लिए कभी कुछ नहीं किया. जनता के हित के लिए जो भी विकास कार्य हुए हैं, वह सिर्फ बीजेपी की सरकार में हुए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा, कि कांग्रेस ने जनता के लिए कुछ नहीं किया. कांग्रेस ने सिर्फ परिवारवाद की राजनीति की है, उसने हमेशा परिवार के लिए कार्य किए हैं.
कांग्रेस अगर जनता के लिए कार्य करती, तो जनता कांग्रेस का हाथ नहीं छोड़ती. उन्होंने कहा बीजेपी जो भी कार्य कर रही है सभी जनता के लिए कर रही है. जनता के लिए कार्य करना ही हमारा लक्ष्य है. राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने प्रदेश और मुरादाबाद में जन कल्याण के लिए अनगिनत विकास कार्य किए हैं. सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार में यूपी में कोई विकास नहीं हुआ. इन सभी दलों ने प्रदेश को बीमारू राज्य बनाया है.
-
उप्र सरकार को चाहिए था कि 4.5 सालों पर जनता के सवालों का जवाब दे, लेकिन नहीं। फिर झूठ, झूठ और सिर्फ झूठ
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
👉लाखों खाली पदों पर नौकरियां देने और लटकी भर्तियां कराने पर
👉किसान को गन्ना, गेहूं, धान, आलू के दाम देने में
👉बिजली के दाम कम करने में
👉महंगाई रोकने में
उप्र सरकार फेल रही
">उप्र सरकार को चाहिए था कि 4.5 सालों पर जनता के सवालों का जवाब दे, लेकिन नहीं। फिर झूठ, झूठ और सिर्फ झूठ
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 19, 2021
👉लाखों खाली पदों पर नौकरियां देने और लटकी भर्तियां कराने पर
👉किसान को गन्ना, गेहूं, धान, आलू के दाम देने में
👉बिजली के दाम कम करने में
👉महंगाई रोकने में
उप्र सरकार फेल रहीउप्र सरकार को चाहिए था कि 4.5 सालों पर जनता के सवालों का जवाब दे, लेकिन नहीं। फिर झूठ, झूठ और सिर्फ झूठ
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 19, 2021
👉लाखों खाली पदों पर नौकरियां देने और लटकी भर्तियां कराने पर
👉किसान को गन्ना, गेहूं, धान, आलू के दाम देने में
👉बिजली के दाम कम करने में
👉महंगाई रोकने में
उप्र सरकार फेल रही
इसलिए देश और प्रदेश की जनता ने इनको नकार दिया. बीजेपी की यूपी सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर प्रियंका गांधी द्वारा किए गए ट्विटर वॉर का भी राज्यसभा सांसद सैयद जफर इस्लाम ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, कि प्रियंका गांधी को अपने खेमे और अपनी गरिमा में झांक कर देखना चाहिए. प्रियंका गांधी की पार्टी को लोग छोड़कर जा रहे हैं.
-
यू.पी. भाजपा सरकार द्वारा ’बदलाव के 4.5 वर्ष’ का विज्ञापन व दावे अधिकांश हवा-हवाई व जमीनी हकीकत से बहुत दूर। इनकी कथनी व करनी में अन्तर होने के कारण ख़ासकर यहाँ की बढ़ती ग़रीबी, बेरोज़गारी व महंगाई आदि से जनता की बदहाली जग-ज़ाहिर।
— Mayawati (@Mayawati) September 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यू.पी. भाजपा सरकार द्वारा ’बदलाव के 4.5 वर्ष’ का विज्ञापन व दावे अधिकांश हवा-हवाई व जमीनी हकीकत से बहुत दूर। इनकी कथनी व करनी में अन्तर होने के कारण ख़ासकर यहाँ की बढ़ती ग़रीबी, बेरोज़गारी व महंगाई आदि से जनता की बदहाली जग-ज़ाहिर।
— Mayawati (@Mayawati) September 19, 2021यू.पी. भाजपा सरकार द्वारा ’बदलाव के 4.5 वर्ष’ का विज्ञापन व दावे अधिकांश हवा-हवाई व जमीनी हकीकत से बहुत दूर। इनकी कथनी व करनी में अन्तर होने के कारण ख़ासकर यहाँ की बढ़ती ग़रीबी, बेरोज़गारी व महंगाई आदि से जनता की बदहाली जग-ज़ाहिर।
— Mayawati (@Mayawati) September 19, 2021
कांग्रेस चरमराती हुई बिखरी पार्टी है, कांग्रेस ने जनता से हमेशा झूठ बोला है. कांग्रेस पार्टी का जनाधार खत्म हो रहा है. देश में उनकी प्रसिद्धि खत्म हो रही है. प्रियंका गांधी के समर्थन में ट्वीट करने के मामले में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास तो मुझे पता नहीं. लेकिन मायावती का इतिहास सबको पता है. मायावती ने जनता के लिए कुछ नहीं किया. इसीलिए सपा,बसपा, कांग्रेस बिखर रही हैं
इसे पढ़े- योगी के रिपोर्ट कार्ड पर बोली प्रियंका, झूठ, झूठ और सिर्फ झूठ