ETV Bharat / state

मुरादाबाद: महीने भर में 500 डाकियों ने 10 हजार लोगों को माइक्रो एटीएम से पहुंचाई नकदी

यूपी के मुरादाबाद जिले में सरकारी योजना के लाभार्थियों को डाक विभाग द्वारा माइक्रो एटीएम के जरिए नकद राशि घर-घर पहुंचाई जा रही है. वहीं डाक विभाग द्वारा लोगों से अपील की गई है कि जल्द से जल्द अपने बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक करा लें, ताकि सभी को माइक्रो एटीएम का लाभ मिल सके.

moradabad news
मुरादाबाद डाक विभाग के डाकियां
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 6:17 PM IST

मुरादाबाद: ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजना के लाभार्थियों को माइक्रो एटीएम के जरिए पैसे निकालने की सुविधा घर बैठे मिल रही है. मुरादाबाद मंडल के पांच जनपदों में डाक विभाग के डाकियों द्वारा एक माह में 10 हजार लोगों को माइक्रो एटीएम से कैश उपलब्ध कराई गई है. डाक विभाग की इस पहल से लॉकडाउन में फंसे लोगों को बड़ी राहत मिल रही है.

moradabad news
मुरादाबाद प्रवर डाक अधीक्षक चंद्र पाल
मुरादाबाद मंडल के पांच जनपदों में डाक विभाग के 500 से अधिक डाकियों द्वारा माइक्रो एटीएम के जरिए लगभग 10 हजार लोगों को एक करोड़ सत्तर लाख रुपये की धनराशि मुहैया कराई जा चुकी है. माइक्रो एटीएम में आधार कार्ड के जरिए खाता धारक अपने बैंक खाते से नगदी निकाल सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजना के लाभार्थियों द्वारा बड़े पैमाने पर माइक्रो एटीएम से नगदी निकाली गई है. डाक विभाग ने पिछले एक महीने के आंकड़े जारी करते हुए लोगों को अधिक संख्या में माइक्रो एटीएम का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

प्रवर डाक अधीक्षक चंद्र पाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसान सम्मान निधि, मनरेगा, विधवा पेंशन, गैस सब्सिडी और मातृत्व जननी योजना के लाभार्थियों को दी जाने वाली सरकारी सहायता इन माइक्रो एटीम से निकाली जा रही है. उन्होंने बताया कि डाक विभाग द्वारा लोगों से अपील की गई है कि ग्राहक अपने बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक करें, ताकि उन्हें भी माइक्रो एटीएम की सुविधा का लाभ मिल सके.

मुरादाबाद: ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजना के लाभार्थियों को माइक्रो एटीएम के जरिए पैसे निकालने की सुविधा घर बैठे मिल रही है. मुरादाबाद मंडल के पांच जनपदों में डाक विभाग के डाकियों द्वारा एक माह में 10 हजार लोगों को माइक्रो एटीएम से कैश उपलब्ध कराई गई है. डाक विभाग की इस पहल से लॉकडाउन में फंसे लोगों को बड़ी राहत मिल रही है.

moradabad news
मुरादाबाद प्रवर डाक अधीक्षक चंद्र पाल
मुरादाबाद मंडल के पांच जनपदों में डाक विभाग के 500 से अधिक डाकियों द्वारा माइक्रो एटीएम के जरिए लगभग 10 हजार लोगों को एक करोड़ सत्तर लाख रुपये की धनराशि मुहैया कराई जा चुकी है. माइक्रो एटीएम में आधार कार्ड के जरिए खाता धारक अपने बैंक खाते से नगदी निकाल सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजना के लाभार्थियों द्वारा बड़े पैमाने पर माइक्रो एटीएम से नगदी निकाली गई है. डाक विभाग ने पिछले एक महीने के आंकड़े जारी करते हुए लोगों को अधिक संख्या में माइक्रो एटीएम का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

प्रवर डाक अधीक्षक चंद्र पाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसान सम्मान निधि, मनरेगा, विधवा पेंशन, गैस सब्सिडी और मातृत्व जननी योजना के लाभार्थियों को दी जाने वाली सरकारी सहायता इन माइक्रो एटीम से निकाली जा रही है. उन्होंने बताया कि डाक विभाग द्वारा लोगों से अपील की गई है कि ग्राहक अपने बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक करें, ताकि उन्हें भी माइक्रो एटीएम की सुविधा का लाभ मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.