मुरादाबाद : 25 अगस्त की शाम को जिले के कटघर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे किनारे एक महिला का शव लावारिस हालत में मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक महिला की पहचान के लिए जिले के अन्य थानों में भी गुमशुदा महिलाओं के परिजनों से सम्पर्क किया. इसी क्रम में कांशीराम नगर मुहल्ले के रहने वाले जावेद खान कटघर थाना पहुंचे. जहां उन्होंने मृतका की शिनाख्त अपनी बेटी मंतशा के रूप में की. मृतका के पिता के मुताबिक मंतशा 25 अगस्त को घर से पैसे लेने एटीएम गयी थी. लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटी. परिजनों ने मझोला थाने में मंतशा की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी.
मृतका के पिता जावेद खान के मुताबिक उनकी बेटी मंतशा की शादी जयंतीपुर के रहने वाले रफी के साथ हुई थी. वहीं रफी की दूसरी पत्नी मंतशा से रंजिश रखती थी. मृतका के पिता ने बेटी मंतशा की सौतन शबाना और उसके तीन परिजनों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने और तेजाब से चेहरा जलाए जाने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मझोला थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
एसओ मझोला राकेश कुमार के मुताबिक हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य हासिल हुए हैं जिसके आधार पर जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.