ETV Bharat / state

मुरादाबाद: मां और वर्दी दोनों का फर्ज निभा रही ये महिला सिपाही - police constable preeti

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक महिला वर्दी और मां दोनों का फर्ज एक साथ निभा रही है. महिला थाने में तैनात महिला सिपाही प्रीति अपनी 2 साल की बच्ची को लेकर लोगों को जागरूक करने में जुटी हैं.

बच्ची को लेकर ड्यूटी पर तैनात है महिला सिपाही
बच्ची को लेकर ड्यूटी पर तैनात है महिला सिपाही
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 11:53 AM IST

मुरादाबाद: मां चाहे कितने भी दुख तकलीफ में रहे, लेकिन अपने बच्चों पर कभी परेशानी नहीं आने देती है. ऐसी एक मां जो कोरोना की जंग में कोरोना योद्धा की तरह अपनी दो साल की बेटी के साथ ड्यूटी कर अपनी वर्दी का फर्ज निभा रही है. नन्ही सी बेटी कड़ी धूप में लेकर लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक कर रही है.

महिला सिपाही प्रीति की ड्यूटी महिला थाने पर लगी है. यहां से गुजरने वाले वाहन और पैदल जाने वाले लोगों से लॉकडाउन के दौरान घर में रहने और मास्क लगाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है. हर व्यक्ति महिला सिपाही को बेटी देवांशी के साथ ड्यूटी कर देख यही बोल रहा है कि यह महिला सिपाही वर्दी का और मां का फर्ज एक साथ निभा रही है.

सिपाही प्रीति के पति मनोज तोमर भी आरपीएफ में मुरादाबाद में ही कार्यरत हैं. मनोज की ड्यूटी रात में चल रही है, लेकिन एक-दो दिन से स्वास्थय ठीक नहीं है, जिसकी वजह से दिन में बेटी का ठीक से ध्यान नहीं रख पा रहा है. इसके कारण देवांशी मम्मी को याद कर बार बार रोने लगती है, जिसके कारण प्रीति अपनी बेटी को ड्यूटी पर ले आती हैं. महिला थाने में भी थाना इंचार्ज ज्योति सिंह व बाकी महिला सिपाही भी थोड़ी-थोड़ी देर बच्चे का मन बहला देती हैं.

महिला सिपाही मोनिका चौधरी ने बताया कि प्रीति हमारे साथ महिला थाने में तैनात हैं. जब इनके पति की ड्यूटी भी दिन में लग जाती है, तब यह कभी-कभी अपनी बेटी को लेकर ड्यूटी पर आती हैं. हम सभी लोग प्रीति को बहुत सपोर्ट करते हैं.


मुरादाबाद: मां चाहे कितने भी दुख तकलीफ में रहे, लेकिन अपने बच्चों पर कभी परेशानी नहीं आने देती है. ऐसी एक मां जो कोरोना की जंग में कोरोना योद्धा की तरह अपनी दो साल की बेटी के साथ ड्यूटी कर अपनी वर्दी का फर्ज निभा रही है. नन्ही सी बेटी कड़ी धूप में लेकर लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक कर रही है.

महिला सिपाही प्रीति की ड्यूटी महिला थाने पर लगी है. यहां से गुजरने वाले वाहन और पैदल जाने वाले लोगों से लॉकडाउन के दौरान घर में रहने और मास्क लगाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है. हर व्यक्ति महिला सिपाही को बेटी देवांशी के साथ ड्यूटी कर देख यही बोल रहा है कि यह महिला सिपाही वर्दी का और मां का फर्ज एक साथ निभा रही है.

सिपाही प्रीति के पति मनोज तोमर भी आरपीएफ में मुरादाबाद में ही कार्यरत हैं. मनोज की ड्यूटी रात में चल रही है, लेकिन एक-दो दिन से स्वास्थय ठीक नहीं है, जिसकी वजह से दिन में बेटी का ठीक से ध्यान नहीं रख पा रहा है. इसके कारण देवांशी मम्मी को याद कर बार बार रोने लगती है, जिसके कारण प्रीति अपनी बेटी को ड्यूटी पर ले आती हैं. महिला थाने में भी थाना इंचार्ज ज्योति सिंह व बाकी महिला सिपाही भी थोड़ी-थोड़ी देर बच्चे का मन बहला देती हैं.

महिला सिपाही मोनिका चौधरी ने बताया कि प्रीति हमारे साथ महिला थाने में तैनात हैं. जब इनके पति की ड्यूटी भी दिन में लग जाती है, तब यह कभी-कभी अपनी बेटी को लेकर ड्यूटी पर आती हैं. हम सभी लोग प्रीति को बहुत सपोर्ट करते हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.