मुरादाबादः जिले में होली त्योहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. साथ ही पुलिस अधिकारी थाना स्तर पर आम लोगों के साथ बैठकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे है. वहीं जिले में 11 मार्च को निकलने वाली शोभायात्रा के रूट वाले संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी कर रही है.
11 मार्च को होली के अवसर शोभा यात्रा
जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 11 मार्च को होली के अवसर शोभा यात्रा निकलनी है, जिसको लेकर पुलिस काफी सतर्क है. गुरुवार को पुलिस ने ड्रोन कैमरे से घरों की छतों पर रखी संदिग्ध वस्तुओं की निगरानी की. साथ ही पुलिस ने क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों को बुलाकर त्योहार पर आपसी भाईचारा बनाने की अपील की.
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: धूमधाम से निकाली गई खाटू श्याम की शोभायात्रा, भक्तों ने किया भव्य स्वागत
क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी
सिविल लाइन एएसपी दीपक ने बताया कि होली त्योहार पर क्षेत्र में निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. शोभा यात्रा निकलने वाले सभी रास्तों की जांच की गई, ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो. साथ ही लोगों से बातचीत कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई.