मुरादाबाद : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तारीखों का एलान होने के बाद राजनैतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे यूपी के पंचायत राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पंचायत राज मंत्री ने कहा कि भाजपा अपने विकास के कार्यों के जरिये क्लीन स्वीप करने जा रही है.
राजबब्बर को मुरादाबाद से लोकसभा उम्मीदवार बनाये जाने के सवाल पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है. वह चाहे जिसे उम्मीदवार घोषित करें. कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि आम चुनाव में यूपी में कांग्रेस निष्प्रभावी भूमिका में है और इन चुनावों में कांग्रेस का कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा.
मुरादाबाद में कांग्रेस द्वारा राजब्बर को प्रत्याशी बनाने के बाद त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है. पंचायत राज मंत्री ने कहा की भाजपा का किसी से कोई मुकाबला नहीं है और राजबब्बर के आने से किसको लाभ मिलेगा और किसको नुकसान होगा, इसका आंकलन करने के बजाए भाजपा कार्यकर्ता विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने जा रहें हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले सभी दल एक-दूसरे पर निशाना साधने में जुटे है. वहीं मुरादाबाद सीट पर कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार की घोषणा के बाद अब अन्य दल भी अपनी रणनीति नए सिरे से बना रहे हैं. पंचायत राज मंत्री भले ही क्लीन स्वीप का दावा कर रहें हो, लेकिन सूत्रों के मुताबिक भाजपा मुरादाबाद से राजबब्बर के मुकाबले किसी बड़े नेता को उतारने पर चर्चा कर रही है.