मुरादाबाद: मुख्यमंत्री का सिर कलम करने वाले को 2 करोड़ का इनाम देने की घोषणा करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े जाने पर अभियुक्त ने बताया कि उसकी प्रेमिका से शादी में आत्मप्रकाश पंडित रोड़ा बन रहा था, इसलिए उसे सबक सिखाने और जेल भेजने के लिए उसने इसके नाम से एक फेसबुक एकाउंट बनाया था और उसी से ऐसी पोस्ट की थी.
आरोपी संजीव सैनी ने बताया कि एक लड़की से पिछले 15 वर्षों से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. संबंधों को लेकर आपस में दोनों का विवाद हो गया था, जिसकी वजह से प्रेमिका के साथ शादी नहीं हो पा रही थी. वह इसका जिम्मेदार आत्मप्रकाश पंडित को मानता था. इसी के चलते पंडित से बदला लेने के लिए उसने आत्मप्रकाश की पुरानी फेसबुक आईडी का पासवर्ड प्राप्त कर लिया. अपनी पहचान छुपाने के लिए आरोपी ने अपने पड़ोस में रहने वाले मोहित के वाईफाई का इस्तेमाल किया. 13 अगस्त से 17 अगस्त तक फेसबुक पर आत्मप्रकाश पंडित की फेसबुक आईडी से आपत्तिजनक और देश विरोधी पोस्ट की थी.
यह भी पढ़ें- जलभराव और कीचड़ से परेशान छात्रों ने जाम की सड़क
एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ और देश विरोधी फेसबुक पर पोस्ट करने वाले का नाम संजय शर्मा उर्फ संजीव सैनी उर्फ संजू है. वह मुरादाबाद के लाइनपार इलाके के सूर्य नगर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के पास से फोन भी बरामद किया है, जिससे यह फेसबुक अकाउंट चला रहा था. संजय शर्मा ने यह सभी पोस्ट करने के लिए अपने पड़ोसी मोहित के वाईफाई का इस्तेमाल किया था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई जारी है.