ETV Bharat / state

फुफेरी बहन की शादी में रुपये देने के लिए कर दी चाची की हत्या

कॉलोनी के चौकीदार ने पुलिस को बताया था कि हत्या से पहले यह दोनों लड़के वहां आए थे. इस पर पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो सारा सच बाहर आ गया.

रुपयों के लालच में रेता चाची का गला
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 11:36 PM IST

मुरादाबाद : बीते माह एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का खुलासा करते हुए बुधवार को पुलिस ने महिला के भतीजे और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. महिला के भतीजे को अपनी बुआ की लड़की की शादी में रुपये देने थे, इसलिए उसने अपनी चाची की हत्या कर दी.

रुपयों के लालच में रेता चाची का गला
undefined

मामला मझोला थाना क्षेत्र के नयागांव गागन का है. यहां रहने वाली महिला धनवती की बीते 21 जनवरी को गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. चार दिन बाद पुलिस ने मकान से शव बरामद किया था. बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के भतीजे अर्जून और उसके दोस्त अंकुर को हत्या का दोषी बताया है. दरअसल अंकुर जिस किताब की दुकान पर काम करता था, वहां उसपर दुकान का सामान चोरी करने का आरोप लगा था. इसके कारण उसे दुकानदार को 50 हजार रुपये वापस करने थे. वहीं अर्जून को अपनी फुफेरी बहन की शादी के लिए पैसे देने थे. इन रुपयों के लिए ही दोनों दोस्तों ने मिलकर धनवती की हत्या कर दी.

सिविल लाइन सीओ राजेश कुमार ने बताया कि मृतका टीवी पर एक विज्ञापन देख रही थी, जिसमें यह कहा जा रहा था कि जो पांच सौ ग्राम सोना दान करने से उनके घर में सुख-समृद्धि आएगी. यह सुनकर अर्जुन की चाची ने सोना दान करने की इच्छा जताई थी. उसी सोने के लालच में अर्जुन और अंकुर ने मिलकर महिला की हत्या कर दी. हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून लगे कपड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. कॉलोनी के चौकीदार ने पुलिस को बताया था कि हत्या से पहले यह दोनों लड़के वहां आए थे. इस पर पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो सारा सच बाहर आ गया.

undefined

मुरादाबाद : बीते माह एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का खुलासा करते हुए बुधवार को पुलिस ने महिला के भतीजे और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. महिला के भतीजे को अपनी बुआ की लड़की की शादी में रुपये देने थे, इसलिए उसने अपनी चाची की हत्या कर दी.

रुपयों के लालच में रेता चाची का गला
undefined

मामला मझोला थाना क्षेत्र के नयागांव गागन का है. यहां रहने वाली महिला धनवती की बीते 21 जनवरी को गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. चार दिन बाद पुलिस ने मकान से शव बरामद किया था. बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के भतीजे अर्जून और उसके दोस्त अंकुर को हत्या का दोषी बताया है. दरअसल अंकुर जिस किताब की दुकान पर काम करता था, वहां उसपर दुकान का सामान चोरी करने का आरोप लगा था. इसके कारण उसे दुकानदार को 50 हजार रुपये वापस करने थे. वहीं अर्जून को अपनी फुफेरी बहन की शादी के लिए पैसे देने थे. इन रुपयों के लिए ही दोनों दोस्तों ने मिलकर धनवती की हत्या कर दी.

सिविल लाइन सीओ राजेश कुमार ने बताया कि मृतका टीवी पर एक विज्ञापन देख रही थी, जिसमें यह कहा जा रहा था कि जो पांच सौ ग्राम सोना दान करने से उनके घर में सुख-समृद्धि आएगी. यह सुनकर अर्जुन की चाची ने सोना दान करने की इच्छा जताई थी. उसी सोने के लालच में अर्जुन और अंकुर ने मिलकर महिला की हत्या कर दी. हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून लगे कपड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. कॉलोनी के चौकीदार ने पुलिस को बताया था कि हत्या से पहले यह दोनों लड़के वहां आए थे. इस पर पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो सारा सच बाहर आ गया.

undefined
Intro:एंकर : 21 जनवरी को मझोला थाना क्षेत्र में एक महिला की गला रेतकर हत्या का खुलासा करते हुए सगे भतीजे साथी दो लोगो को गिरफ्तार किया है. मृतका के भतीजे के दोस्त पर चोरी का इल्जाम था जिसके लिए दुकान मालिक को पचास हज़ार रुपये वापस करने थे और भतीजे को बुआ की लड़की की शादी में रुपये देने थे इसी लिए चाची की हत्या कर दी गयी. टीवी के एक विज्ञापन देखकर चाची की हत्या कर दी.


Body:वीओ : 21 जनवरी को मझोला थाना क्षेत्र ने नया गांव गागन के एक मकान में रहने वाली धनवती की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. चार दिन बाद पुलिस ने शव को मकान से बरामद किया था. मृतका एक फैक्ट्री में काम करती थी और अकेली है यहा रहती थी. मृतका का भतीजा अर्जुन का चाची के यहा आना जाना था. अर्जुन ने अपने दोस्त अरुण के साथ मिलकर चाची की गला रेतकर हत्या कर दी थी. अर्जुन का दोस्त अरुण बुधबाजार की एक किताब की दुकान में काम करता था जिस पर दुकान से सामान चोरी का इल्जाम था. चोरी की वजह से अरुण को दुकानदार के पचास हज़ार रुपये वापस करने थे. वही भतीजे अर्जुन के ऊपर बुआ की लड़की की शादी के लिए रुपये देने थे. जिसको लेकर दोनों दोस्त को रुपये का इंतज़ाम करना था. अर्जुन एक दिन अपनी चाची के यहा गया था मृतका चाची टीवी पर एक विज्ञापन देख रही थी जिसमे यह आ रहा था कि जो पांच सौ ग्राम सोना दान करेगा उसके घर मे सुख समृद्धि आएगी. चाची ने सोना दान करने की इच्छा जताई थी. बस उसी दिन अर्जुन के दिमाग मे अपनी चाची की हत्या की योजना बन गयी. अर्जुन और अरुण हत्या वाले दिन से पहले चाची की हत्या के इरादे से घर पहुचे लेकिन चाची अर्जुन की बुआ के लड़के से फोन पर बात कर रही थी जिसकी वजह से हत्या का इरादा उस दिन टाल दिया. 21 जनवरी को एक बार फिर दोनों दोस्त शराब पीकर चाची के घर पहुचे और खाना खाने के बाद सो गए. करीब एक बजे दोनों दोस्त चाची के कमरे में गए और चाची का सर दबाने लगा. सर दबाते दबाते चाची का गला चाकू से काट दिया. चाची ने कहा भी जो है वह सब ले लो लेकिन मारो नही लेकिन गला काट दिया था बच नही सकती थी इसलिए पूरा गाला रेत दिया. चाची की हत्या के बाद दोनों अपने अपने घर चले गए. अर्जुन केवल चाची के अंतिम संस्कार में शामिल हुए उसके बाद वह वहा नही गया. दोनों बेफिक्र होकर अपने ही घर पर रह रहे थे. कॉलोनी के चौकीदार ने बताया कि हत्या से पहले अर्जुन और उसका दोस्त यही आया था. जब पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने हत्या करना काबुल लिया.


Conclusion:वीओ : सीओ सिविल लाइन राजेश कुमार ने बताया कि एक महिला की उसकी के मकान में गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या महिला के सगे भतीजे और उसके दोस्त ने मिलकर की थी. टीवी पर एक विज्ञापन देखने के बाद लालच में आकर हत्या की साजिश रची गयी. इन दोनों की निशान देही पर चाकू और खून में सने कपड़े बरामद कर लिए गए है. हत्या लूट के इरादे से की गई थी. दोनों को गिरफ्तर करके जेल भेजा जा रहा है.

बाइट : सीओ राजेश कुमार

सुशील कुमार सिंह
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
8057006591, 8279564646

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.