मुरादाबाद: पीसीएस परीक्षा का रिजल्ट घोषित होते ही परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के परिवारों में जश्न का माहौल है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित रिजल्ट में मुरादाबाद की रहने वाली निधि डोडवाल को पांचवा स्थान हासिल हुआ है. निधि के डिप्टी कलेक्टर बनने की सूचना मिलते ही उसके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई, जिसके बाद परिचित लगातार बधाई देने पहुंच रहे हैं. अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल करने वाली निधि दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से बीएससी कर चुकी हैं.
बीएससी के साथ शुरू की थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
जिले के नवीन नगर मानसरोवर कालोनी की रहने वाली निधि बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थीं. निधि ने इंटर तक की पढ़ाई मुरादाबाद के केसीएम स्कूल से पूरी की. दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से बीएससी करने के साथ ही निधि ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी थी. ग्रेजुएशन के बाद निधि ने पीसीएस परीक्षा में हिस्सा लिया और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की.
बेटी की सफलता से परिवार में जश्न
पीसीएस परीक्षा में पांचवा स्थान हासिल करने की जानकारी मिलते ही निधि के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. बेटी की सफलता पर पूरा परिवार जश्न मनाता नजर आया. निधि के मुताबिक परीक्षा के दिनों में वह काफी तनाव में रहती थी. निधि को मिली सफलता के बाद उसके परिजन काफी खुश हैं और बेटी पर गर्व महसूस कर रहे हैं. वहीं निधि भी अपनी कामयाबी से संतुष्ट हैं और अपने पद से समाज सेवा को उद्देश्य बता रही हैं.