ETV Bharat / state

मुरादाबाद: 20 साल से कांवड़ बनाता है यह मुस्लिम युवक - मुरादाबाद में इरशाद कांवड़ बनाता

यूपी के मुरादाबाद के मुस्लिम युवक इरशाद पिछले 20 साल से कांवड़ बनाते आ रहे हैं. ये मुरादाबाद ही नहीं बल्कि हरिद्वार जाकर भी कांवड़ बनाते हैं.

इरशाद कांवड़ बनाता है.
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 5:48 PM IST

मुरादाबाद: सावन के आखिरी सोमवार पर लाखों की संख्या में शिव भक्त कांवड़ लेकर जल चढ़ाने आते हैं. जनपद के रहने वाले इरशाद और नाजिम पिछले 20 साल से कांवड़ बनाते आ रहे हैं.

इरशाद कांवड़ बनाता है.
मुस्लिम युवक इरशाद बनाते हैं कांवड़-
  • जिले के कोर्ट रोड मार्केट में इरशाद की कांवड़ की दुकान है.
  • मुस्लिम कारीगर मोहम्मद इरशाद लगभग 20 साल से कांवड़ बना रहे हैं.
  • यह उनका खानदानी काम है.
  • मुरादाबाद ही नहीं बल्कि हरिद्वार जाकर भी कांवड़ बनाते हैं.

पढ़ें:- अजब भोले की भक्ति: ये बुजुर्ग 11 साल से कांवड़ियों के लिए खुद उठा रहे हैं 'दुख'

कारीगर इरशाद ने बताया कि यह हरिद्वार की कारीगरी है. घर में मां-बहन, पापा सब यही करते हैं. मुस्लिम होते हुए कांवर बनाते हो कभी कोई परेशानी नहीं हुई इसके जबाब में कहा कि नहीं. हमें खुशी होती है. हम तो सावन के महीने के आने का इंतजार करते हैं.

इरशाद का सहयोगी नाजिम भी सुन्दर मनमोहक कांवड़ बनाने में माहिर हैं. नाजिम का कहना है कि उसे अभी एक साल ही हुआ है. इरशाद से ही कांवर बनाना सीखा है. आर्डर पर थोक में कांवड़ बनाकर अन्य शहरों में भी सप्लाई करते हैं.

मुरादाबाद: सावन के आखिरी सोमवार पर लाखों की संख्या में शिव भक्त कांवड़ लेकर जल चढ़ाने आते हैं. जनपद के रहने वाले इरशाद और नाजिम पिछले 20 साल से कांवड़ बनाते आ रहे हैं.

इरशाद कांवड़ बनाता है.
मुस्लिम युवक इरशाद बनाते हैं कांवड़-
  • जिले के कोर्ट रोड मार्केट में इरशाद की कांवड़ की दुकान है.
  • मुस्लिम कारीगर मोहम्मद इरशाद लगभग 20 साल से कांवड़ बना रहे हैं.
  • यह उनका खानदानी काम है.
  • मुरादाबाद ही नहीं बल्कि हरिद्वार जाकर भी कांवड़ बनाते हैं.

पढ़ें:- अजब भोले की भक्ति: ये बुजुर्ग 11 साल से कांवड़ियों के लिए खुद उठा रहे हैं 'दुख'

कारीगर इरशाद ने बताया कि यह हरिद्वार की कारीगरी है. घर में मां-बहन, पापा सब यही करते हैं. मुस्लिम होते हुए कांवर बनाते हो कभी कोई परेशानी नहीं हुई इसके जबाब में कहा कि नहीं. हमें खुशी होती है. हम तो सावन के महीने के आने का इंतजार करते हैं.

इरशाद का सहयोगी नाजिम भी सुन्दर मनमोहक कांवड़ बनाने में माहिर हैं. नाजिम का कहना है कि उसे अभी एक साल ही हुआ है. इरशाद से ही कांवर बनाना सीखा है. आर्डर पर थोक में कांवड़ बनाकर अन्य शहरों में भी सप्लाई करते हैं.

Intro:एंकर:- जनपद मुरादाबाद के रहने वाले इरशाद और नाजिम उन लोगों के मूह पर तमाचा है जो हिन्दू और मुसलमान को बांटने में लगे रहते है. मुरादाबाद जनपद में सावन का आख़री सोमवार पर लाखों की संख्या में शिव भक्त जिस कांवरो में जल भरकर लाते है. पिछले 20 साल से इरशाद इन कांवरो को बनाते आ रहे है. उनके द्वारा अब तक लाखों कांवर बनाई जा चुकी है. मुरादाबाद ही नहीं बल्कि हरिद्वार जाकर भी कांवर बनाते है. उन्हें कभी नहीं लगता है कि वो मुस्लिम हैं और न ही ऐसी कोई बात अभी सामने आई है. इस पावन सावन के महीने का बेसब्री से इन्तजार करत है.

Body:वीओ:- मुरादाबाद के कोर्ट रोड मार्केट में इरशाद की कांवर की दूकान है. मुस्लिम कारीगर मोहम्मद इरशाद लगभग 20 साल कांवर बना रहे है. यह हमारा खानदानी काम है इसकी तो कोई गिनती नहीं है लाखों की तादाद में कांवर बना चुके है. यहां भी और हरिद्वार में भी कांवर बनाते है. यह हरिद्वार की कारीगरी है. हमारे घर में मां बहन पापा सब यही करते है. एक सवाल की मुस्लिम होते हुए कांवर बनाते हो कभी कोई परेशानी तो नही हुई इसके जबाब में कहा कि नहीं नहीं बिल्कुल नहीं हमें तो सर खुशी होती है हम तो इंतजार करते हैं इस टाइम का हां बढ़िया काम चलता है खूब कमाई होती है अच्छा लगता है.
वीओ:- इरशाद का सहयोगी नाजिम भी सुन्दर मनमोहक कांवर बनाने में माहिर हैं नाजिम का भी कहना है कि उसे अभी एक साल ही हुआ है इरशाद से ही कांवर बनाना सीखा है और लगभग एक लाख कांवर बनाकर बेच चुके है. आर्डर पर थोक में भी कांवर बनाकर अन्य शहरों में भी सप्लाई करते है.उसके मन में भी कभी नहीं अता कि वो मुस्लिम हैं और कांवर बनाते हैं !
वीओ- प्रमिला चौधरी ने बताया कि मैंने यह थर्माकोल से अपने आप डिजाइन बनकर यह कांवर इनसे बनवाया है. इनसे तो इसको थोड़ा मोडीफाई करा कर इसको फिट कराने के लिए आई थी. ऐसे तो मैं नहीं जानती इनकी शॉप है. मेरे भैया कांवर लाते हैं हर साल उनको बहुत क्रेज है कांवड़ लाने का. तो उन्हीं के लिए थोड़ी यूनिक सी बनवाई है. हां यही से लेते हैं मुस्लिम की दुकान से कांवर लेने के सवाल के जबाब में कहा कि नहीं कोई बात नहीं है यह तो अपनी अपनी श्रद्धा है. इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है.

Conclusion:बाइट:- कारीगर इरशाद
बाइट:- कारीगर नाजिम
बाइट:- कांवर लेने वाली प्रमिला चौधरी

सुशील कुमार सिंह
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
8057006591, 8279564646
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.