ETV Bharat / state

मुरादाबाद: पिता-पुत्र हत्याकांड पर बोले सांसद, परिजनों को 2 करोड़ दे सरकार - 2 crore compensation for family

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में मकान कब्जे को लेकर पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई. पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर सांसद एसटी हसन ने मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा जताया है. साथ ही सरकार से पीड़ित परिजनों को 2 करोड़ रुपये मुआवजा राशि की मांग भी की है.

सांसद एसटी हसन.
सांसद एसटी हसन.
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Jun 7, 2020, 5:21 PM IST

मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई. इस बीच सांसद एसटी हसन ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. सांसद ने घटना को शर्मनाक करार देते हुए सरकार से दो करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की और साथ ही मीडिया से बातचीत में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को लेकर चिंता जताई. वहीं उन्होंने आपराधिक मामलों को संसद में रखने की बात भी कही.

जानकारी देते सांसद एसटी हसन.

मझोला क्षेत्र स्थित चाउ की बस्ती में दबंग पड़ोसियों ने मकान पर कब्जे को लेकर एक दिव्यांग और उसके बेटे की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले में देर रात गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो लोगों की गिरफ्तारी की थी. पिता-पुत्र की हत्या के बाद रविवार को मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा जताया. वहीं सांसद ने पुलिस अधिकारियों से मृतक के परिजनों की सुरक्षा की भी मांग की.

पीड़ित युवती ने बताया कि मकान पर कब्जे को लेकर कई बार पड़ोसियों की शिकायत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से की थी, लेकिन बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई. दबंगों ने शनिवार रात घर में घुसकर युवती के पिता और भाई की हत्या कर दी.

युवती की शिकायत को अनसुना करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई और फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए सांसद एसटी हसन ने उचित कार्रवाई न होने पर अगला कदम उठाने की चेतावनी भी दी.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: मकान पर कब्जे के विवाद में बाप-बेटे की हत्या, 2 गिरफ्तार

मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई. इस बीच सांसद एसटी हसन ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. सांसद ने घटना को शर्मनाक करार देते हुए सरकार से दो करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की और साथ ही मीडिया से बातचीत में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को लेकर चिंता जताई. वहीं उन्होंने आपराधिक मामलों को संसद में रखने की बात भी कही.

जानकारी देते सांसद एसटी हसन.

मझोला क्षेत्र स्थित चाउ की बस्ती में दबंग पड़ोसियों ने मकान पर कब्जे को लेकर एक दिव्यांग और उसके बेटे की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले में देर रात गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो लोगों की गिरफ्तारी की थी. पिता-पुत्र की हत्या के बाद रविवार को मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा जताया. वहीं सांसद ने पुलिस अधिकारियों से मृतक के परिजनों की सुरक्षा की भी मांग की.

पीड़ित युवती ने बताया कि मकान पर कब्जे को लेकर कई बार पड़ोसियों की शिकायत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से की थी, लेकिन बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई. दबंगों ने शनिवार रात घर में घुसकर युवती के पिता और भाई की हत्या कर दी.

युवती की शिकायत को अनसुना करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई और फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए सांसद एसटी हसन ने उचित कार्रवाई न होने पर अगला कदम उठाने की चेतावनी भी दी.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: मकान पर कब्जे के विवाद में बाप-बेटे की हत्या, 2 गिरफ्तार

Last Updated : Jun 7, 2020, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.