मुरादाबादः लव जिहाद मामले में सोमवार की देर रात पिंकी कोर्ट के आदेश के बाद नारी निकेतन से अपनी सुसराल पहुंच गयी है. इस पूरे मामले पर मुरादाबाद एसएसपी ने बताया कि पिंकी की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था. पिंकी की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए उसको नारी निकेतन भेजा गया.
164 के तहत दर्ज हुए बयान
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि पिंकी के 164 के बयान के लिए सोमवार को पिंकी को कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट के आदेश पर पिंकी को उसके सुसराल वालो को सौंप दिया था. 164 के बयान का अवलोकन किया जाएगा आगे जी भी साक्ष्य हैं, उसमें 173 में या 169 सीआरपीसी के अंतर्गत पुलिस को उसमें रिपोर्ट प्रेषित करनी है. उसके बारे में जांच के पश्चात जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उनके आधार पर निर्णय लिया जाएगा.
बिजनौर की रहने वाली है युवती
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि 5 दिसंबर 2020 को PURC ओडीनेन्स के तहत बिजनौर जनपद की रहने वाली बालादेवी ने कांठ थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था. जिसमें उन्होंने ये बताया था कि उनकी लड़की को दो लड़कों ने धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने की नियत से कांठ ले आये हैं. उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजिकृत हुआ था.
पिंकी ने मर्जी से धर्म परिवर्तन की बात कबूली
एसएसपी ने बताया कि अदालत में पिंकी ने अपनी मर्जी से शादी करने की बात कबूली है. पिंकी ने अदालत को बताया था कि उसने 24 जुलाई को संबंधित लड़के के साथ शादी की है. यही नहीं पिंकी ने धर्म परिवर्तन भी अपनी मर्जी से करना बताया. बयान के बाद पिंकी को उसके ससुराल भेज दिया गया है. हालांकि पिंकी का पति और जेठ ज्यूडिशियल रिमांड में हैं अभी जांच जारी है.