मेरठ: यूपी के मेरठ के थाना कंकखेड़ा क्षेत्र में तेंदुए का शावक मिलने से हड़कंप मच गया है. तेंदुए के शावक का बस्ती के अंदर घूमते हुए वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो कंकखेड़ा की डिफेंस एनक्लेव सोसाइटी का है.
जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात थाना कंकखेड़ा क्षेत्र के डिफेंस एनक्लेव कॉलोनी में तेंदुए के 5 महीने का शावक दिखाई देने से हड़कंप मच गया. तेंदुए के क्षेत्र में होने के बाद इसकी खबर वन विभाग अधिकारियों की दी गई है. इसकी वीडियो एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. तेंदुए की खबर मिलते ही क्षेत्रीय लोगों में डर बना हुआ है. हालांकि, अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि सीसीटीवी कैमरे में दिखने वाला शावक तेंदुए का ही है या किसी ओर जानवर का है.
तेंदुए के बच्चे की खबर के बाद वन विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है और तेंदुए की तलाश में जुट चुकी है. वन विभाग अधिकारियों का कहना है कि हो सकता है कि ये तेंदुए का बच्चा नहीं किसी बड़ी बिल्ली हो या कोई अन्य जानवर हो, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में ये अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि ये तेंदुए का बच्चा है.
यह भी पढ़ें: बहराइच में आदमखोर तेंदुए का आतंक; खेत में खेल रहे 7 साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट