मुरादाबादः जिला पुलिस में तैनात एक दरोगा का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दारोगा एक गहरे नाले में फंसी गाय को बाहर निकालने की कोशिश में जुटे हैं. गाय को नाले में फंसा देख दारोगा वर्दी पहने ही नाले में कूद पड़े. इसके बाद उन्होंने जेसीबी मंगाई और और अपने साथियों के साथ मिलकर गाय को नाले से बाहर निकाला. वीडियो में जेसीबी और रस्सी के सहारे दारोगा और उनके साथी पुलिसकर्मी गाय बाहर निकालने की कोशिश करते दिख रहे हैं. इस दौरान क्षेत्र में बकरीद की नमाज पढ़कर लौट रहे नमाजी भी गाय को निकालने में मदद करते दिख रहे हैं. अब पूरे क्षेत्र दारोगा के इस कार्य की तारीफ की जा रही है.
दरअसल, गुरुवार को बकरीद के मौके पर रामपुर दोराहा चौकी इंचार्ज ओम शुक्ला क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए गश्त कर रहे थे. गश्त करते हुए वह गोट गांव पहुंचे, तभी किसी ने उन्हें सूचना दी कि एक गाय नाले में गिरकर गई है. दारोगा ओम शुक्ला मौके पर पहुंचे. गाय की हालत देखकर वह तुरंत वर्दी पहने ही नाले में उतर गए. दारोगा को नाले में फंसी गाय को बाहर निकालने में जुटा देख स्थानीय लोग भी पहुंच गए. वहीं, नमाज पढ़कर आ रहे लोग भी मदद के लिए आगे आ गए.
बताया जा रहा है कि इसके बाद तुरंत एक लोहे की सीढ़ी और रस्सी मंगवाई गई. रस्सी से गाय को बांधा गया. इसके बाद वहां जेसीबी मंगवाई गयी. जेसीबी के सहारे गाय को ऊपर उठाया गया और गाय को रस्सी के सहारे दारोगा और अन्य लोगों ने खींचकर बाहर निकाला. नाले में काफी देर तक फंसी रहने और खुद से बाहर निकलने की कोशिश के चलते गाय भी थक गई थी. बाहर निकलकर वह काफी देर तक एक जगह ही बैठी रही. इसी बीच गाय को रेस्क्यू करने का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
एक गाय की नाले में गिरने की सूचना मिली थी. नाला गहरा होने की वजह से गाय नाले से खुद बाहर नहीं निकल पा रही थी. जब हम मौके पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों की मदद से गाय को बाहर निकाला गया. गाय कीचड़ में सन गयी थी. उसको साफ पानी से नहलाया गया. इसके बाग पशु चिकित्सक को बुलाकर उसका उपचार कराया गया. गाय अब पूरी तरह से स्वस्थ है. -ओम शुक्ला, चौकी प्रभारी
ये भी पढ़ेंः थाने में सांप निकलने से खौफ में पुलिसकर्मी और उनका परिवार