मुरादाबाद: जिले की पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी और उनकी संपत्ति को जब्त करने का अभियान चलाया है. इसके तहत रविवार को डीएम के निर्देश पर एसएसपी ने जिले में 7 अपराधियों को करीब एक करोड़ 13 लाख रुपये की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की है. इन अपराधियों पर गोकशी, लूट, डकैती और गिरोह बनाकर अपराध करने का आरोप है. वहीं पुलिस इन अपराधियों की बाकी संपत्तियों की भी जांच कर रही है.
डीएम के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अपराधियों के मकान और वाहन सहित कई अन्य संपत्तियों को जब्त किया है. पुलिस के अनुसार गैंगस्टर एक्ट के सभी 7 अपराधी जिले के शहर और देहात क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनमें मैनाठेर थाने में चार, पाकबड़ा थाने में दो और कांठ थाना क्षेत्र के एक अपराधी की सम्पत्ति जब्त की गई है.
पुलिस के अनुसार अपराधी इमरान, जाने आलम, मोहम्मद आलम और कलुआ मैनाठेर थाना क्षेत्र के रहने वाले है. इन अपराधियों के आवासीय भवन और तीन ट्रक को जब्त किया गया है. वहीं कांठ थाना क्षेत्र निवासी आरोपी फईम का 70 लाख रुपये कीमत का निर्माणाधीन मकान जब्त किया गया है. पाकबड़ा थाना क्षेत्र निवासी तालिब और सलमान की बाइक जब्त की गई है.
एसपी सिटी अमित आनंद ने बताया कि सात अपराधियों की कुल एक करोड़ 13 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया है. अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई जिले में आगे भी जारी रहेगी.