मुरादाबाद: फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ मुरादाबाद जनपद में दर्ज मुकदमे की जांच के लिए पुलिस टीम मुंबई गई है. मुरादाबाद पुलिस के मुंबई पहुंचने के बाद फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी ने एक ट्वीट कर खुद पर लगे आरोपों को बदनाम करने की साजिश करार दिया है. वहीं उन्होंने पुलिस जांच में सहयोग करने का दावा भी किया. सोनाक्षी के ट्वीट के बाद मामले के शिकायतकर्ता ने आज ईटीवी भारत से बातचीत में सोनाक्षी पर गम्भीर आरोप लगाए और मुकदमे को प्रभावित करने के लिए अपने रसूख और राजनैतिक सम्पर्कों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
- कटघर थाना क्षेत्र स्थित शिवपुरी मोहल्ले के रहने वाले प्रमोद कुमार शर्मा इवेंट मैनेजर हैं.
- पिछले साल दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रमोद शर्मा ने फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को आमंत्रित किया था.
- कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए सोनाक्षी सिन्हा और उनके सहयोगियों के बैंक खाते में करार के मुताबिक पैसे जमा कराए थे.
- प्रमोद शर्मा के मुताबिक आयोजन के दिन आखिरी समय पर सोनाक्षी द्वारा कार्यक्रम में शिरकत करने से इंकार किया गया.
- इसके बाद आयोजकों ने उन्हें प्रताड़ित किया.
- प्रमोद कुमार ने जब सोनाक्षी और उनके सहयोगियों से पैसों की मांग की तो अभद्रता की गई.
- इसके बाद मुरादाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया.
- सोनाक्षी सिन्हा समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के मुकदमे में जांच के लिए मुरादाबाद पुलिस मुंबई पहुंची.
- पुलिस सोनाक्षी के घर पहुंची, लेकिन फिल्म अभिनेत्री घर नहीं मिलीं.
- पुलिस टीम की दस्तक के बाद सोनाक्षी ने एक ट्वीट किया.
- ट्वीट में सोनाक्षी ने शिकायतकर्ता पर छवि खराब करने का दावा किया है.
पिछले दस महीनों से अपने पैसों की मांग को लेकर चक्कर काट रहे हैं, लेकिन सोनाक्षी ने आज तक कोई जबाव नहीं दिया. सोनाक्षी इस मुकदमे को अपने रसूख और राजनैतिक सम्पर्कों के जरिये प्रभावित करने की कोशिश में जुटी हैं.
प्रमोद कुमार, शिकायतकर्ता