ETV Bharat / state

लखनऊ कचहरी में बम धमाके के बाद मुरादाबाद पुलिस अलर्ट, कोर्ट परिसर का किया निरीक्षण - bomb blast in lucknow court premises

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान सीओ सिविल लाइन भारी पुलिस बल के साथ कोर्ट परिसर पहुंचे और परिसर में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान बम निरोधक दस्ते को बुलाकर परिसर की जांच कराई गई.

etv bharat
पुलिस ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 6:04 PM IST

मुरादाबाद: लखनऊ कचहरी परिसर में आज हुए बम धमाके के बाद मुरादाबाद पुलिस ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान सीओ सिविल लाइन भारी पुलिस बल के साथ कोर्ट परिसर पहुंचे और परिसर में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया साथ ही फोरेंसिक टीम से भी जांच कराई.

लखनऊ कोर्ट परिसर में बार एसोशियन के संयुक्त मंत्री पर आज दोपहर बम से हुए हमले के बाद प्रदेश के अन्य जनपदों में कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. लखनऊ कोर्ट परिसर में धमाके की सूचना मिलते ही मुरादाबाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी और भारी पुलिस बल के साथ कोर्ट परिसर में मौजूद सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

बम निरोधक दस्ते ने की जांच
पुलिस ने कचहरी परिसर में पहुंचे लोगों की तलाशी लेने के साथ रास्तों पर लगे बैरीकेडिंग का जायजा लिया. कचहरी परिसर में बनाए गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ वकीलों के चैम्बरों में भी तलाशी ली गयी. इस दौरान बम निरोधक दस्ते को बुलाकर परिसर की जांच कराई गई. अधिकारियों के निर्देश पर फोरेंसिक टीम ने भी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पुलिस अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया.

इसे भी पढ़ें- CM योगी ने BJP विधायकों को दिया मंत्र, विपक्ष को सदन में कैसे दें जवाब

रुटीन तलाशी अभियान से हटकर लखनऊ की घटना के बाद यह विशेष अभियान चलाया गया है. सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश देकर कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है.
- दीपक भूकर, सीओ

मुरादाबाद: लखनऊ कचहरी परिसर में आज हुए बम धमाके के बाद मुरादाबाद पुलिस ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान सीओ सिविल लाइन भारी पुलिस बल के साथ कोर्ट परिसर पहुंचे और परिसर में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया साथ ही फोरेंसिक टीम से भी जांच कराई.

लखनऊ कोर्ट परिसर में बार एसोशियन के संयुक्त मंत्री पर आज दोपहर बम से हुए हमले के बाद प्रदेश के अन्य जनपदों में कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. लखनऊ कोर्ट परिसर में धमाके की सूचना मिलते ही मुरादाबाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गयी और भारी पुलिस बल के साथ कोर्ट परिसर में मौजूद सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

बम निरोधक दस्ते ने की जांच
पुलिस ने कचहरी परिसर में पहुंचे लोगों की तलाशी लेने के साथ रास्तों पर लगे बैरीकेडिंग का जायजा लिया. कचहरी परिसर में बनाए गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ वकीलों के चैम्बरों में भी तलाशी ली गयी. इस दौरान बम निरोधक दस्ते को बुलाकर परिसर की जांच कराई गई. अधिकारियों के निर्देश पर फोरेंसिक टीम ने भी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पुलिस अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया.

इसे भी पढ़ें- CM योगी ने BJP विधायकों को दिया मंत्र, विपक्ष को सदन में कैसे दें जवाब

रुटीन तलाशी अभियान से हटकर लखनऊ की घटना के बाद यह विशेष अभियान चलाया गया है. सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश देकर कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है.
- दीपक भूकर, सीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.